23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bharat Jodo Nyay Yatra: पेपर लीक मुद्दे पर राहुल गांधी ने बीजेपी को घेरा, बोले- डबल इंजन सरकार का मतलब बेरोजगारों पर दोहरी मार

Paper Leak And Student Union: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी (Congress MP Rahul Gandhi) के अगुवाई में 'भारत जोड़ो न्याय यात्रा' फिलहाल उत्तर प्रदेश में हैं। वे लगातार पीएम मोदी और बीजेपी पर हमला बोल रहे हैं। इसी कड़ी में रविवार को उन्होंने पेपर लीक मुद्दे को उठाया।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Anand Shukla

Feb 19, 2024

Bharat_Jodo_Nyay_Yatra_Paper_Leak_And_Student_Union

Paper Leak And Student Union: कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने उत्तर प्रदेश में बेरोजगारी के मुद्दे को लेकर रविवार को भाजपा (BJP) पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ‘डबल इंजन’ सरकार का मतलब बेरोजगारों पर “दोहरी मार” है। राहुल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में दावा किया कि आज बेरोजगारी की बीमारी से उत्तर प्रदेश का हर तीसरा युवा ग्रसित है।

यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: राहुल गांधी ने छात्र का पूछा जाति, बोले- वो आपको जूता मारकर बाहर कर देंगे

कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष ने कहा, ”जहां डेढ़ लाख से अधिक सरकारी पद खाली हैं, वहां न्यूनतम योग्यता वाले पदों के लिए भी ग्रेजुएट, पोस्ट ग्रेजुएट और पीएचडी धारक लाइन लगा कर खड़े हैं।”


राहुल गांधी की भारत जोड़ो न्याय यात्रा (Bharat Jodo Nyay Yatra) रविवार को प्रयागराज पहुंची। स्वराज भवन से कर्नलगंज, कटरा होते हुए यात्रा लक्ष्मी टाॅकीज पहुंची। वहां बड़ी संख्या में युवा आरओ- एआरओ पेपर लीक, लोक सेवा आयोग (Public Service Commission) की तानाशाही आदि से जुड़े तख्ती लिए हुए थे। लक्ष्मी टॉकीज पर संबोधन से पहले राहुल ने पेपर लीक मुद्दे से प्रभावित भीड़ से एक लड़के को अपनी गाड़ी पर बुलाया। इसके बाद उसका नाम जाति आदि के बारे में पूछा। लड़के ने अपना अंकित बताया और वह ओबीसी वर्ग से है।


सवाल जवाब के साथ ही राहुल गांधी का संबोधन हुआ। राहुल गांधी ने कहा कि पेपर लीक मुद्दा आपके साथ अन्याय है। यह सब आपके प्रधानमंत्री करा रहे हैं। संगम की नगरी में आप पर अत्याचार किया जा रहा है। राहुल गांधी ने युवाओं से कहा, आप डरो नहीं, हाथ उठाओ। पेपर लीक मुद्दे को मैं उठाऊंगा। उन्होंने कहा कि आपके प्रधानमंत्री ने पेपर लीक कराया है। छात्रसंघ भी खत्म कर दिया गया है। यह सब आपको रोकने का तरीका है।

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव से पहले अखिलेश यादव को लगा बड़ा झटका, नई पार्टी बनाएंगे स्वामी प्रसाद मौर्य


राहुल गांधी ने कहा, ”पहले तो भर्ती निकलना एक सपना है, भर्ती निकले तो पेपर लीक मुद्दा, पेपर हुआ तो नतीजे का पता नहीं और लंबे इंतजार के बाद रिजल्ट आने पर भी अक्सर भर्ती के लिये अदालत का चक्कर। उन्होंने कहा कि सेना से लेकर रेलवे और शिक्षा से लेकर पुलिस तक की भर्तियों का सालों- साल इंतजार कर लाखों छात्र ‘ओवरएज’ हो चुके हैं।

राहुल ने कहा कि निराशा के इस चक्रव्यूह में फंसा छात्र अवसाद का शिकार होकर टूट रहा है। उन्होंने दावा किया कि इन सब से व्यथित होकर जब वह अपनी मांगें लेकर सड़क पर निकलते हैं तो मिलती हैं उसे पुलिस की लाठियां।

राहुल ने कहा कि एक छात्र के लिए नौकरी सिर्फ आय का साधन नहीं, बल्कि अपने परिवार का जीवन बदल देने का सपना है और इस सपने के टूटने के साथ पूरे परिवार की आस टूट जाती है। उन्होंने जोर देकर कहा कि कांग्रेस की नीतियां युवाओं के सपनों के साथ न्याय करेंगी, हम उनकी तपस्या व्यर्थ नहीं जाने देंगे।