
Beggar Rehabilitation Social Justice Scheme
Bhikshuk Rehabilitation Scheme 2025: सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार ने भिक्षुकों के समेकित पुनर्वास के लिए संस्थाओं से आवेदन आमंत्रित किए हैं। यह योजना भिक्षुकों के जीवन स्तर को सुधारने और उन्हें समाज की मुख्यधारा में लाने के उद्देश्य से लागू की जा रही है। आवेदन प्रक्रिया की अंतिम तिथि 3 फरवरी, 2025 निर्धारित की गई है।
इस योजना का उद्देश्य देशभर में भिक्षुकों को पुनर्वासित करना और उन्हें स्वावलंबी बनाना है। इसके तहत सामाजिक संस्थाओं और स्वयंसेवी संगठनों को आमंत्रित किया गया है जो इस क्षेत्र में कार्य करने का अनुभव रखते हैं।
निदेशक समाज कल्याण विभाग कुमार प्रशांत ने जानकारी देते हुए बताया कि चयन प्रक्रिया आरएफपी (रिक्वेस्ट फॉर प्रपोजल) गाइडलाइन के अनुसार गठित समिति द्वारा की जाएगी। इस योजना के तहत 250 भिक्षुकों के पुनर्वास का लक्ष्य रखा गया है।
चयन प्रक्रिया पूरी तरह से पारदर्शी और न्यायोचित होगी। समिति द्वारा आरएफपी गाइडलाइन के अनुसार प्रस्तावों का मूल्यांकन किया जाएगा।
आवेदन प्रक्रिया 3 फरवरी, 2025 को समाप्त होगी। इस तिथि के बाद प्राप्त होने वाले प्रस्तावों पर विचार नहीं किया जाएगा।
Published on:
23 Jan 2025 08:18 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
