
crime
Bittu murder case: थाना सासनी गेट क्षेत्र में बिट्टू हत्याकांड और अन्य आपराधिक मामलों में लचर कार्यशैली अपनाने वाले इंस्पेक्टर सासनी गेट शिशुपाल शर्मा पर शुक्रवार को गाज गिर ही गई है। एसएसपी संजीव सुमन ने सासनी गेट इंस्पेक्टर शिशुपाल शर्मा को हटाकर मानवाधिकार सेल का प्रभारी बनाया है। वहीं, चंडौस इंस्पेक्टर विनोद कुमार को सासनी गेट थाने का प्रभार सौंपा है। इसके साथ ही क्राइम शाखा में रहे दिनेश कुमार सिसोदिया को चंडौस इंस्पेक्टर बनाया गया है।
बता दें कि सासनी गेट क्षेत्र के लोधी विहार में केबल ऑपरेटर के बेटे विकास उर्फ बिट्टू की हत्या में दो गुटों की टशन बाजी सामने आई थी। जिसको लेकर पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे थे कि बार-बार विवाद होने के बावजूद पुलिस शांत क्यों रही। विकास के परिवार ने भी यही आरोप लगाया था कि घटना से पहले और बाद में पुलिस लापरवाह बनी रही। इंस्पेक्टर पर आरोप था कि वह थाने में समझौता करवाते रहे।
Published on:
16 Mar 2024 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
