28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी उप चुनाव के लिए दावेदारों ने कसी कमर

पूर्व मंत्री कलराज मिश्र के बेटे अमित मिश्रा, लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी और नीरज सिंह के नाम की चर्चा।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Mar 19, 2024

By-Election 2024

By-Election 2024

By-Election 2024 : लखनऊ पूर्वी विधानसभा सीट पर किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी घोषित नहीं किया है। यह सीट पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन के देहांत के बाद से खाली है। यहां पर 20 मई को मतदान होगा। लोकसभा चुनाव के साथ ही विधानसभा उपचुनाव की भी घोषणा हो गई है। लखनऊ पूर्वी सीट पर 20 मई को ही मतदान होगा। हालांकि अभी तक किसी भी पार्टी ने प्रत्याशी की घोषणा नहीं की है।

( Lok Sabha elections on April 19 ) उप चुनाव की तिथि जारी होने के बाद दावेदारों ने कमर कस ली है। अलग-अलग दलों के प्रत्याशी टिकट के लिए जोर-आजमाइश कर रहे हैं। पूर्व मंत्री आशुतोष टंडन गोपाल जी के निधन के बाद से यह सीट खाली है। भाजपा, सपा, कांग्रेस, बसपा और आम आदमी पार्टी उप चुनाव में जल्द ही अपने उम्मीदवारों का नाम घोषित कर सकती है।



भाजपा की ओर से टिकट पाने के लिए कई दिग्गज ताल ठोक रहे हैं। दावेदारों में पूर्व मंत्री कलराज मिश्र के बेटे अमित मिश्रा, लखनऊ महानगर के महामंत्री त्रिलोक अधिकारी, पार्टी के प्रवक्ता हीरो बाजपेयी और नीरज सिंह समेत कई नाम चर्चा में हैं। हालांकि संगठन, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राजनाथ सिंह की अंतिम मुहर के बाद ही पार्टी आगे का फैसला करेगी।

यह भी पढ़े : अयोध्या में 84 कोसी परिक्रमा की भव्य तैयारी, 20.64 करोड़ रुपए की लागत से आधा दर्जन मंदिरों का पुनरुद्धार