21 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कैसरगंज में इस दिन होगी वोटिंग, बीजेपी ने बृजभूषण को नहीं बनाया अभी तक उम्मीदवार, क्या कट जाएगा बाहुबली का टिकट?

Lok Sabha Election 2024: निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव के डेेट का ऐलान कर दिया है।

less than 1 minute read
Google source verification
brij_bhushan_sharan_singh_1.jpg

Brij Bhushan Sharan Singh

UP Lok Sabha Election 2024: भारतीय निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 के तारीखों का ऐलान कर दिया है। पूरे देश में 7 चरणों में मतदान होंगे। उत्तर प्रदेश में सभी सात चरणों में चुनाव होंगे। वहीं यूपी की कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवे फेस में मतदान होंगे। यहा के मौजुदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं। लेकिन बाजेपी ने अभी तक उन्हें कैंडिडेट नहीं बनाया है। ऐसे में यह सवाल उठ रहा हा कि क्या बाजेपी उन्हें इस लोकसभा चुनाव में प्रत्याशी नहीं बनाएगी।

यह भी पढ़ें: इलेक्टोरल बॉन्ड से सपा की बल्ले-बल्ले, BSP को नहीं मिला एक भी रुपया, जानें यूपी के राजनीतिक दलों को कितना मिला चंदा?

कैसरगंज में पांचवे चरण यानी 20 मई को मतदान होंगे। और चुनाव के परिणाम 4 जून को आंएगे। अवध क्षेत्र में आने वाले इस सीट से मौजुदा सांसद बृजभूषण शरण सिंह हैं। इस क्षेत्र में उनका दबदबा भी माना जाता है। लेकिन भारतीय महिला कुश्ती पहलवानों के द्वारा उनपर यौन शोषण के आरोप के बाद से वे लगातार विवादों में बने रहे हैं। इसके बाद उन्हें भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष पद से इस्तीफा भी देना पड़ा। ऐसे में यह संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी इसबार उनका टिकट काट सकती है।

यह भी पढ़ें: UP Lok Sabha Election 2024: यूपी के 20 बड़े शहरों में कब होगी वोटिंग, जानें पूरी जानकारी

BJP अवध ओझा को उत्तर प्रदेश की कैसरगंज लोकसभा सीट से चुनाव लड़वा सकती है। अवध ओझा मूल रूप से यूपी के गोंडा जिले के रहने वाले हैं। और वह सोशल मीडिया पर काफी लोकप्रिय हैं। यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर उनकी रील्स काफी वायरल होती रहती हैं। कुछ दिन पहले ही उनकी यूपी के उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य के साथ मुलाकात की तस्वीर भी सामने आई थी।