
बीजेपी यूपी से इन 8 नेताओं को भेजने जा रही राज्यसभा, जानिए कौन बन रहा सांसद
लखनऊ. मार्च में 16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए चुनाव होने हैं। इस चुनाव में भारतीय जनता पार्टी को सबसे ज्यादा फायदा उत्तर प्रदेश से मिलने वाला है। यूपी में राज्यसभा की दस सीटों पर चुनाव होने हैं। 10 में से 8 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की है। जबकि इस बार राज्यसभा में समाजवादी पार्टी को सबसे बड़ा नुकसान होने वाला है। सपा को पांच से छह सीटों का नुकसान होने वाला है। आपको बता दें कि अभी यूपी से बीजेपी का केवल एक राज्यसभा सांसद है।
8 सीटों पर बीजेपी की जीत पक्की
यूपी में राज्यसभा की जिन 10 सीटों के लिए चुनाव होने हैं। उनपर अब तक सपा, बसपा और कांग्रेस का कब्जा था। लेकिन इस बार बीजेपी की 10 में से 8 सीटें पक्की हैं। मौजूदा विधायकों की संख्या को देखते हुए बीजेपी बिना किसी परेशानी के 8 सीटें आराम से जीतेगी। वहीं एक सीट सपा के कब्जे में जाएगी। जबकि बची हुई एक राज्यसभा सीट को अपने खाते में करने के लिए बीजेपी को केवल 9 वोटों की जरूरत होगी। ऐसे में इस एक सीट के लिए जोड़तोड़ होने की पूरी उम्मीद है। इस सीट के लिए क्रास वोटिंग भी हो सकती है।
ये जाएंगे राज्यसभा
कुल मिलाकर उत्तर प्रदेश में बीजेपी के सामने सीट जीतना मुश्किल नहीं है बल्कि मुसीबत बड़े नामों को लेकर है। बीजेपी यूपी में कम के कम 8 सीटें जीतने का ख्वाब तो देख रही है, लेकिन उसके पास इन सीटों के लिए कोई बड़ा नाम नहीं है। सूत्रों की अगर मानें तो बीजेपी महासचिव अरुण सिंह और अनिल जैन, पार्टी प्रवक्ता विजय सोनकर शास्त्री, पिछड़ी जाति के सेल लीडर रमेश चंद्र रतन, अन्य पिछड़ा वर्ग मोर्चा के मुखिया दारा सिंह चौहान जैसे नेता उत्तर प्रदेश से राज्यसभा सीट की रेस में सबसे आगे हैं। वहीं दूसरी तरफ जातिगत समीकरण साधने के मद्देनजर बीजेपी में केन्द्रीय वित्तमंत्री अरुण जेटली को गुजरात की बजाए यूपी से राज्यसभा भेजने के गणित पर भी विचार चल रहा है। इनके अलावा दो और ऐसे ही नाम चर्चा में हैं जिनका कार्यकाल खत्म हो रहा है और वे इस बार यूपी से राज्यसभा जाएंगे।
राज्यसभा का गणित
उत्तर प्रदेश में विधानसभा की 403 विधायक हैं। बीजेपी विधायक लोकेंद्र सिंह की मार्ग दुर्घटना में मृत्यु के चलते 402 विधायक बचे हैं जो इस चुनाव में वोट डाल सकेंगे। जो प्रक्रिया है उसके मुताबिक एक सीट जीतने के लिए प्रथम वरीयता के 37 वोट चाहिए। सहयोगियों सहित 324 विधायकों के साथ बीजेपी 8 सीटें आसानी से जीत जाएगी। वहीं एक सीट सपा हासिल कर लेगी। इसके अलावा अगर पूरा विपक्ष एक हो जाए तो 36 वोट दूसरी सीट के लिए जुटाए जा सकेंगे। अब देखने की बात है कि इस गणित में कौन सफल होता है।
Updated on:
26 Feb 2018 11:47 am
Published on:
26 Feb 2018 11:45 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
