
लखनऊ. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव (UP Assembly Elections 2022) की तैयारी में सभी राजनीतिक दल पूरी ताकत के साथ जुट गए हैं। सत्ताधारी दल बीजेपी (BJP) ने केंद्र की मोदी (Modi) सरकार में यूपी के रहने वाले सात मंत्रियों को मैदान में उतार दिया है। बीजेपी यूपी (UP BJP) में 16 अगस्त से 20 अगस्त तक जन आशीर्वाद यात्रा (Jan Ashirwad Yatra) निकाल रही है। इस यात्रा में मंत्री केंद्र की मोदी सरकार और राज्य की योगी सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाकर उनसे आशीर्वाद ले रहे हैं। यह यात्रा करीब 120 विधानसभाओं से होकर गुजरेगी।
मोदी सरकार के मंत्रियों ने लिया आशीर्वाद
मोदी सरकार के सात मंत्री यूपी के विभिन्न जिलों में जन आशीर्वाद यात्रा के तहत पहुंचे। केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी महाराजगंज में, केंद्रीय आवासन एवं शहरी विकास राज्य मंत्री कौशल किशोर सीतापुर में, तो केंद्रीय सूक्ष्म एवं माध्यम उद्योग राज्यमंत्री भानु प्रताप वर्मा महोबा में जन आशीर्वाद यात्रा के माध्यम से जनता का आशीर्वाद लिया। इसके अलावा सहकारिता एवं पूर्वोत्तर राज्य विकास राज्यमंत्री बीएल वर्मा गौतमबुद्धनगर, गाजियाबाद होते हुए बुलंदशहर पहुंचकर जनता से पीएम मोदी और सीएम योगी की योजनाओं की जानकारी देकर लोगों से आशीर्वाद लिया।
केंद्रीय विधि राज्यमंत्री एसपी सिंह बघेल ने बुधवार को जन आशीर्वाद यात्रा की शुरूआत फिरोजाबाद से की। केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री अनुप्रिया पटेल प्रयागराज में जन आशीर्वाद यात्रा में जनता का आशीर्वाद लिया तो वहीं केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्रा टेनी अपनी जन आशीर्वाद यात्रा कार्यक्रम के तहत बहराइच में जनता का आशीर्वाद लिया।
'100 में 60 हमारा है बाकी में बंटवारा है'
केंद्रीय सहकारिता राज्यमंत्री अवं राज्यसभा सदस्य बीएल वर्मा ने जन आशीर्वाद यात्रा के दौरान गाजियाबाद में प्रेस वार्ता की। उन्होंने दावा किया '100 में 60 हमारा है बाकी में बंटवारा है' यानी विधानसभा चुनाव में बीजेपी को 60 फीसद वोट मिलेंगे और बाकी 40 फीसद में अन्य दलों के बीच बंटवारा होगा।
केंद्र-प्रदेश सरकार जनहित में निरंतर कर रही कार्य
प्रयागराज के मऊआइमा में काफिला के पहुंचने पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने संक्षिप्त संबोधन किया। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार जनहित में निरंतर कार्य कर रही है। उन्होंने भाजपा और अपना दल एस के कार्यकर्ताओं से सामंजस्य बनाकर कार्य करने का भी आह्वान किया।
Published on:
18 Aug 2021 03:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
