5 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटाखा फैक्ट्री में हादसा : विस्फोट में जल गया फैक्ट्री मालिक आलम और पत्नी की मौत, कई घायल

लखनऊ की कुर्सी रोड पर स्थित एक पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट हो गया। इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौत होने की सूचना है, हादसे में कई लोगों के घायल होने की सूचना है।

2 min read
Google source verification

AI Generated Symbolic Image.

लखनऊ के गुडंबा थाना क्षेत्र में शनिवार को एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में हुए भीषण विस्फोट ने पूरे इलाके को दहला दिया। इस हादसे में फैक्ट्री की दीवारें ध्वस्त हो गईं और आसपास का एक मकान पूरी तरह तबाह हो गया। विस्फोट इतना जोरदार था कि इसकी आवाज दूर-दूर तक सुनाई दी। हादसे में पटाखा व्यवसायी आलम, उनकी पत्नी की मौत हो गई, जबकि कई अन्य लोग मलबे में दबे होने की आशंका जताई जा रही है।

स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस, फायर ब्रिगेड और आपदा प्रबंधन की टीमें तुरंत मौके पर पहुंचीं। फायर ब्रिगेड की छह गाड़ियां और कई एम्बुलेंस के साथ रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया। घायलों को तत्काल सिविल अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस और दमकल विभाग की टीमें मलबे में फंसे लोगों को निकालने में जुटी हैं।

प्रारंभिक जांच में पुलिस ने इसे अवैध पटाखा फैक्ट्री में बारूद के विस्फोट का मामला बताया है। हालांकि, कुछ सूत्रों ने सिलेंडर फटने की भी आशंका जताई है। घटनास्थल पर भारी भीड़ जमा हो गई है, जिसे नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। जिला मजिस्ट्रेट (डीएम) और पुलिस कमिश्नर भी मौके पर पहुंचकर स्थिति का जायजा ले रहे हैं और जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

धमाका इतना तेज था कि कई किलोमीटर दूर तक आवाज सुनाई दी। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस तरह की अवैध गतिविधियां लंबे समय से चल रही थीं, लेकिन प्रशासन का ध्यान इस ओर नहीं गया। पुलिस ने मामले की गहन जांच शुरू कर दी है और हादसे के कारणों का पता लगाने के लिए विशेषज्ञों की टीम को बुलाया गया है।

पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट की बड़ी दुर्घटनाएं

  • 17 सितंबर 2024 को फिरोजाबाद, उत्तर प्रदेश में एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में पांच लोगों की मौत हुई।
  • 26 अप्रैल 2025 को सहारनपुर के देवबंद में एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट में तीन लोगों की मौत हुई।
  • 1 अप्रैल 2025 को गुजरात के बनासकांठा में एक अवैध पटाखा गोदाम में विस्फोट में 21 लोग मारे गए।