24 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Roadways: घर बैठ अब ऐसे कर सकते हैं एसी और लग्जरी सीट की बुकिंग

UPSRTC: बस से सफर करने वाले यात्रियों के लिए खुशखबरी है। अब घर बैठे एसी और लग्जरी बसों की बुकिंग ऑनलाइन माध्यम से कर सकते हैं। ऑनलाइन ऐप (Online App) बुकिंग का तरीका जानने के लिए पढ़िए पूरी खबर-

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Mar 26, 2022

upsrtc.jpg

roadways

रोडवेज बस से सफर करने वाले यात्रियों की यात्रा अब और भी आसान हो जायेगी। अब रोडवेज की एसी और लग्जरी सेवाओं के लिए टिकट बुकिंग और आसान हो गई है। गूगल से अनुमति मिलने के बाद अब आमजन यूपीएसआरटीसी आनलाइन 'upsrtconline' नाम से मोबाइल एप उपलब्ध हो गया है। गूगल प्ले स्टोर से इसे डाउनलोड कर यात्री मनचाही जगह के लिए अपनी सीट बुक करा सकते हैं। आनलाइन बुकिंग का अब तक का यह सबसे सरल तरीका होगा।

करीब 212 रूटों पर चलने वाली 774 एसी सेवाओं में यात्री इस सुविधा का लाभ उठा सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि यात्री अपने मोबाइल से घर बैठे या फिर कहीं से भी आनलाइन सीट बुकिंग आसानी से कर सकेंगे। इससे उनके समय की भी बचत होगी। परिवहन निगम ने अपने एप का ट्रायल पूरा कर आमजन के लिए यह सुविधा शुरू कर दी है। सीट का चयन कर यात्री आनलाइन भुगतान कर इसकी बुकिंग कर सकेगा। परिवहन निगम के प्रबंधक आईटी यजुवेंद्र सिंह ने बताया कि शनिवार से यह एप प्ले स्टोर पर आ गया है। रोडवेज के प्रबंध निदेशक आरपी सिंह और अपर प्रबंध निदेशक सरनीत कौर ब्रोका ने अपनी सहमति दे दी है।

ये भी पढ़ें : Train : सांड ने रोक दी सुपरफास्ट ट्रेन तेजस एक्सप्रेस, जानिए पूरा मामला

ऐसे करें सीट करेंगे सीट बुकिंग

यात्री को गूगल प्ले स्टोर से यूपीएसआरसीटीसी ऑनलाइन (upsrtconline) डाउनलोड करना होगा। यात्री को कहां से कहां जाना चाहता है उसे पूरा करे। इसके बाद बस स्टेशनों के बीच की बस सेवाओं की सूची समयवार प्रदर्शित होने लगेगी। यात्री अपनी जरूरत के मुताबिक वांछित बस सेवा का चयन कर प्रक्रिया आगे बढ़ाएंगे। ऑनलाइन कार्ड अथवा डिजिटल मोड के माध्यम से टिकट का भुगतान किया जाएगा। भुगतान पूरा होते ही टिकट जनरेट होकर मोबाइल पर आएगा। इस टिकट को कंडक्टर को दिखाकर यात्री अपने गंतव्य की ओर सफर कर सकेंगे।

ये भी पढ़ें : खुशखबरीः 6 हजार रलवे स्टेशनों में मिलेगा हाईस्पीड फ्री wi-fi, जानिए कैसे करेंगे कनेक्ट

ऐसे कर सकते हैं भुगतान

इस एप से सीट बुक कराने के लिए यात्री यूपीआई, क्यूआर कोड, डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, मोबाइल वैलेट तथा नेट बैकिंग का प्रयोग कर सकते हैं। प्रधान प्रबंधक मुख्यालय अनग मिश्र के अनुसार एप का ट्रायल पूरा हो चुका है। शनिवार से यह सुविधा रोडवेज की लग्जरी सेवाओं में शुरू कर दी गई है।