
लखनऊ पुलिस का कारनामा, युवक के साथ की हैवानियत
लखनऊ के सरोजनीनगर थाने के पुलिस कर्मियों का अजीबो गरीब कारनामा हुआ उजागर । सरोजनीनगर थाने की बदालिखेड़ा चौकी प्रभारी और सिपाही रवि कुमार का नया कारनामा।
अवैध कमाई के लिए बने हैवान
सरकार के द्वारा दी जारही सैलरी में नही भरा पेट तो बन गए अवैध कमाई के लिए हैवान। बेगुनाह युवक सुधीर मौर्या को चौकी प्रभारी ने कल रात बुलाया जबरन बदालिखेड़ा चौकी बुला के रात में जमकर किया गाली गलौज व थप्पड़ व लाठी से पीटा।
नहीं मिला इंसाफ तो आत्मदाह कर लेगे
पीड़ित का कहना कि चौकी प्रभारी ने किया लाखों की मांग रुपये न देने पर पीड़ित को फर्जी मुकदमा लिख जेल भेज देने की दिया धमकी । पीड़ित का कहना अगर नही मीला इंसाफ तो कर लेंगे आत्मदाह । चौकी प्रभारी बदालिखेड़ा से तंग होकर पीड़ित ने लगाई मुख्यमंत्री और आलाधिकारियों से न्याय की गुहार ।
Published on:
23 Apr 2023 07:40 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
