
Buy house in Lucknow at cheap prices authority brought big offer with special discount
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में यदि आप आशियाने का सपना देख रहे हैं तो सोचिए मत फटाफट पूरा कर लीजिए। क्योंकि लखनऊ विकास प्राधिकरण विशेष ऑफर्स के साथअलग अलग योजनाओं में घर प्रदान कर रहा है। लखनऊ विकास प्राधिकरण 11 अगस्त से लेकर 10 सितंबर तक अपनी विभिन्न योजनाओं में फ्लैट बेच रहा है, जिसमें आप ऑनलाइन पंजीकरण कराकर फ्लैट हासिल कर सकते हैं। पंजीकरण करने के लिए आवेदकों को फ्लैट की 10 फीसदी धनराशि जमा करनी होगी। इसके अलावा फ्लैट आवंटन के 60 दिन के अंदर आवंटी पूरा बकाया दे देगा तो उसे 5 फीसदी छूट भी लखनऊ विकास प्राधिकरण की ओर से दी जाएगी।
यदि आप घर लेने के इच्छुक हैं तो इसके लिए प्राधिकरण ने विशेष तैयारी की है। ऑनलाइन माध्यम या फिर कॉल करके जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। टोल फ्री नंबर 180050005000 पर संपर्क करके भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं। वहीं, लखनऊ विकास प्राधिकरण की वेबसाइट www.ldaonline.in पर भी जा सकते हैं। इन फ्लैट्स की कीमत करीब 6.80 लाख रुपये से शुरू होकर 80 लाख रुपये तक हैं। इन फ्लैट्स से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए लखनऊ विकास प्राधिकरण की गोमती नगर स्थित भवन के अपार्टमेंट सेल के अलावा नोडल अधिकारी के मोबाइल नंबर 7061100266 पर कॉल कर सकते हैं।
इन योजनाओं के तहत खरीद सकेंगे फ्लैट
प्राधिकरण के अधिकारियों के अनुसार बेतवा, अलकनंदा, गंगा, सप्ती, कावेरी, सतलज, शिप्रा, ग्रीनवुड, वनस्थली सेक्टर 1 गोमती नगर विस्तार, सुलभ आवास रजनी खंड शारदा नगर योजना में फ्लैट्स बेच जा रहे हैं। हालांकि लखनऊ विकास प्राधिकरण की कुछ और योजनाएं भी आपके घर का सपना पूरा कर सकती हैं। ये सुविधा कुछ ही समय के लिए है।
Published on:
12 Aug 2022 12:11 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
