18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

छात्रों के लिए बड़ी खबर, अब मिलेगी Digital सिटीजनशिप, बच्चे होंगे एक्सपर्ट

CBSE Digital Citizenship: अब सीबीएसई के छात्रों को डिजिटल सिटीजनशिप मिल जाएगी। छात्र ऑनलाइन की दुनिया में अब एक्सपर्ट बनेंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jun 10, 2022

CBSE School Students Now Get Digital Citizenship

CBSE School Students Now Get Digital Citizenship

केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा परिषद (Central Board of Secondary Education ) से संबद्ध सभी स्कूलों में कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को एक कोर्स कराने के बाद डिजिटल सिटीजनशिप दी जाएगी। इसका उद्देश्य बच्चों को शुरू से ही ऑनलाइन टेक्नोलॉजी के खतरों से रूबरू कराना है ताकि वे भविष्य में सुरक्षित ढंग से डिजिटल कार्य कर सकें। कोविड काल के बाद यह माना गया है कि बच्चों को मोबाइल, कम्प्यूटर व इंटरनेट के सुरक्षित उपयोग के बारे में जानकारी अवश्य होनी चाहिए। कोविड काल के दौरान दो वर्षों तक ऑनलाइन पढ़ाई हुई है। बोर्ड ने इसका फीड बैक स्कूलों और छात्रों से लिया है। शिक्षकों के फीडबैक में कहा गया है कि बच्चों की डिजिटल पढ़ाई सुरक्षित होनी चाहिए। बच्चे स्वयं यह जान सकें कि ऑनलाइन का उपयोग क्या है और इसके खतरों से कैसे बचा जा सकता है। डिजिटल सिटीजनशिप के माध्यम से बच्चे मोबाइल गेम्स, सीरियल और फिल्मों की लत,अनाधिकृत वेबसाइट आदि के खतरों के अलावा हैकिंग के नुकसान के बारे में भी जान सकेंगे।


स्किल मॉड्यूल से देंगे सिटीजनशिप
सीबीएसई के निदेशक (स्किल एजुकेशन एण्ड ट्रेनिंग) डॉ. बिस्वाजीत साहा ने सभी स्कूलों के हेड को भेजे निर्देश में कहा है कि युवा पीढ़ी को जिम्मेदार और सुरक्षित डिजिटल सिटीजन बनाने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं। इससे वे टेक्नोलॉजी का सकारात्मक उपयोग कर सकेंगे। इसके लिए कक्षा छह से आठ तक के बच्चों के लिए स्किल मॉड्यूल शुरू किया गया है। एक त्रिस्तरीय पाठ्यक्रम तैयार किया गया है जिसे इन कक्षाओं के छात्र पूरा करेंगे।

यह भी पढ़े - UP Board 10th 12th Result 2022 Date and Time: 15 जून के पहले आ जाएगा रिजल्ट, बोर्ड ने दिया संकेत

कैसे कराएंगे यह कोर्स
डिजिटल सिटीजन बनाने के लिए सीबीएसई बच्चों को प्रैक्टिकल व थ्योरी दोनों कराएगा। इसमें केस स्टडी, प्रभाव और गतिविधियों की जानकारी भी दी जाएगी। इसमें छात्र डिजिटल एटीकेट, साइबर सिक्योरिटी, साइबर बुलइंग और इंफॉर्मेशन लिटरेसी के बारे में जान सकेंगे। इसमें ऑर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, एआर-वीआर और डिजिटल की काल्पनिक दुनिया के बारे में भी पढ़ाया जाएगा।

प्रिंसिपलों और शिक्षकों को प्रशिक्षण
प्रिंसिपलों और शिक्षकों को डिजिटल सिटीजनशिप के लिए प्रशिक्षण दिया जाएगा। इसके बाद वे कक्षा छह से आठ तक के बच्चों को मॉडयूल के हिसाब से प्रशिक्षित करेंगे। इन छात्रों को जो यह मॉड्यूल पूरा करेंगे, उन्हें डिजिटल सिटीजनशिप का सर्टिफिकेट दिया जाएगा।

यह भी पढ़े - बारात ले जाने के लिए बुक कर सकेंगे ट्रेन, लोगों के लिए IRCTC का बड़ा प्लान