scriptवक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन की तैयारी में केंद्र सरकार, मौलाना खालिद रशीद ने दी प्रतिक्रिया | Central Government in preparation of amendment in Waqf Board Act Maulana Khalid Rashid reacted | Patrika News
लखनऊ

वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन की तैयारी में केंद्र सरकार, मौलाना खालिद रशीद ने दी प्रतिक्रिया

Waqf Board Act: वक्फ बोर्ड एक्ट संशोधन बिल सरकार कल संसद में पेश कर सकती है। मौजूदा समय में देश भर में 28 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में 30 वक्फ बोर्ड हैं।

लखनऊAug 04, 2024 / 03:02 pm

Sanjana Singh

Waqf Board Act

Waqf Board Act

Waqf Board Act: केंद्र सरकार वक्फ बोर्ड के अधिकारों को कम करने के लिए जल्द ही वक्फ अधिनियम में संशोधन का बिल संसद में पेश कर सकती है। इस पर मुस्लिम धर्मगुरुओं ने प्रतिक्रिया दी है। मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना खालिद रशीद फरंगी महली ने कहा, “जहां तक वक्फ का मामला है, हमारे बुजुर्गों ने वक्फ के लिए अपनी प्रॉपर्टी दान की है और इसमें एक इस्लामिक लॉ भी है। जब एक बार वक्फ को जमीन कर दी जाती है तो उसे न बेचा जा सकता है और न ही खरीदा जा सकता है। भारत में 60 फीसदी वक्फ की प्रॉपर्टी में मस्जिद, दरगाह और कब्रिस्तान आते हैं।”

‘सरकार एक्ट में जो बदलाव करने जा रही, उसकी कोई जरूरत नहीं’

मौलाना खालिद रशीद ने कहा, “हमारे देश में वक्फ अधिनियम 1995 हैं, जिसमें 2013 में संशोधन किया गया। इसी के तहत वक्फ प्रॉपर्टी को मैनेज किया जा रहा है। सरकार को वक्फ की प्रॉपर्टी पर मौजूद सरकारी दुकानों पर ध्यान देना चाहिए। इन दुकानों को लेकर हमारी यही मांग रही है कि किराया वक्फ को समय पर मिलना चाहिए। मुझे लगता है कि सरकार एक्ट में जो बदलाव करने जा रही है, उसमें किसी तरह की कोई जरूरत नहीं है। अगर ऐसा किया जा रहा है तो सभी की राय लेनी चाहिए।”
Waqf Board Act

‘वक्फ बोर्ड में पारदर्शिता की कमी नहीं’

उन्होंने कहा, “हर चीज में पारदर्शिता होनी जरूरी है और वक्फ बोर्ड में कहीं भी पारदर्शिता की कोई कमी नहीं है। इसलिए हमें ऐसा लगता है कि किसी भी नए संशोधन की कोई जरूरत नहीं है। वक्फ की प्रॉपर्टी का रिकॉर्ड होता है। ये बात मुनासिब नहीं है, पहले से जो कानून बने हैं वो वक्फ के लिए काफी है।”
यह भी पढ़ें

महिला इंस्पेक्टर को पीटती रही प्रेमी इंस्पेक्टर की पत्नी, वीडियो बनाते रहे पुलिसकर्मी, 8 सस्पेंड

‘उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्ड में दो महिलाएं मौजूद’

उन्होंने वक्फ बोर्ड में महिलाओं की हिस्सेदारी पर भी बात की। उन्होंने कहा, “हमारे यहां महिलाओं की वक्फ बोर्ड में भी नुमाइंदगी है। उत्तर प्रदेश के वक्फ बोर्ड में पहले से दो महिलाएं मौजूद हैं। अगर सरकार एक्ट में संशोधन कर ऐसा करेगी तो ये एक सराहनीय कदम होगा।”

Hindi News/ Lucknow / वक्फ बोर्ड एक्ट में संशोधन की तैयारी में केंद्र सरकार, मौलाना खालिद रशीद ने दी प्रतिक्रिया

ट्रेंडिंग वीडियो