11 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RLD प्रमुख चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

Chaudhary Ajit Singh Death: चौधरी अजित सिंह की उम्र 86 वर्ष थी और वह एक दिग्गज राजनीतिज्ञ थे। चौधरी अजित सिंह 7 बार सांसद, केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

May 06, 2021

RLD प्रमुख मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

RLD प्रमुख मंत्री चौधरी अजित सिंह का निधन, कोरोना से थे संक्रमित

बागपत. Chaudhary Ajit Singh Death: राष्ट्रीय लोक दल (आरएलडी) प्रमुख चौधरी अजित सिंह का गुरुवार सुबह निधन हो गया। वह कोरोना से संक्रमित थे। मंगलवार रात अचानक उनकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई। जिसके बाद उन्हें गुरुग्राम के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी तबीयत लगातार गिर रही थी और हालत में कोई सुधार नहीं हो रहा था। जिसके बाद अब उन्होंने दम तोड़ दिया। डाक्टरों के मुताबिक चौधरी अजित सिंह के फेफड़ों में संक्रमण बढ़ने के कारण उनकी हालत लगातार बिगड़ रही थी और दवाओं से कोई सुधार नहीं हो पाया। वहीं चौधरी अजित सिंह की मौत की खबर आते ही रालोद कार्यकर्ताओं में शोक की लहर दौड़ गई। देश के सभी राजनीतिक दिग्गज चौधरी अजित सिंह की मौत से स्तब्ध हैं और उन्हें श्रद्धांजलि दे रहे हैं। आपको बता दें कि चौधरी अजित सिंह की उम्र 86 वर्ष थी और वह एक दिग्गज राजनीतिज्ञ थे। चौधरी अजित सिंह 7 बार सांसद, केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं।

यह भी पढ़ें: पंचायत चुनाव में हार से बौखलाए बीजेपी के चार विधायक, अपनी ही सरकार के खिलाफ धरने पर बैठे, लगाए गंभीर आरोप

वहीं चौधरी अजित सिंह के निधन पर उनके बेटे जयंत चौधरी ने कहा कि दुख और महामारी के काल में हमारी प्रार्थना है कि अपना पूरा ध्यान रखें, संभव हो तो घर में रहें और सावधानी जरूर बरतें। इससे देश में सेवा कर रहे डॉक्टर व स्वास्थ्य कर्मचारियों को भी मदद मिलेगी। ये चौधरी साहब को आपकी सच्चा श्रदांजलि होगी।

आपको बता दें कि अजित सिंह पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह के बेटे थे। चौधरी अजित सिंह ने साल 1986 से अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी। 1986 में वह राज्यसभा भेजे गए थे। 1987 से 1988 तक लोकदल (ए) और जनता पार्टी के अध्यक्ष पद भूमिका निभाई। 1989 में अपनी पार्टी का विलय जनता दल में कर दिया। अजित सिंह 6 बार लोकसभा और एक बार राज्यसभा सांसद रहे। इसके अलावा 4 प्रधानमंत्रियो की कैबिनेट में मंत्री भी रहे।