27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

31 मार्च के बाद नहीं होगा इन बैंकों में पुराने चेकबुक से लेनदेन

एस.बी.आई के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार 31 मार्च से बाद पुराने चेकबुक से लेनदेन करना बंद हो जाएगा

2 min read
Google source verification
lucknow news

लखनऊ. स्टेट बैंक ऑफ इंडिया के द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार 31 मार्च, 2018 के बाद पुरानी चेकबुक से लेनदेन करना बंद हो जाएगा। इसके लिए समय रहते एस.बी.आई ने अपने एसोसिएट बैंकों के ग्राहकों को निर्देश दिया है कि 31 मार्च के बाद कोई भी पुराने चेकबुक से लेनदेन न करे। इस तारीख से पहले ही नया चेकबुक इश्यू करवा लें।

पहले भी बने थे नियम

एस.बी.आई के द्वारा जारी किया गया ये नियम पहली बार नहीं है। इसके पहले भी इस तरह के नियम बनाए जा चुके हैं लेकिन अपने ग्राहकों की सहूलियत का ध्यान रखते हुए बार-बार तारीख को बढ़ा दिया गया। पहली बर 30 सितंबर का समय दिया गया था। इस तय तारीख तक काम पूरा नहीं हो पाया, तो तारीख को आगे बढ़ा कर 31 दिसंबर कर दिया गया। इसके बाद भी ग्राहकों ने नया चेकबुक इश्यू नहीं करवाया। अब तारीख आगे बढ़ा कर 31 मार्च कर दी गयी है।

इस कारण से लिया ये फैसला

बैंकों में हो रहे घोटाले एक प्रमुख कारण हैं कि एस.बी.आई को अपने ग्राहकों की सुरक्षा का ख्याल रखने के लिए इस तरह के कड़े फैसले लेने पड़ रहे हैं। पिछले 5 एसोसिएट बैंकों का एस.बी.आई में विलय किया गया।

इन बैंकों में हुआ विलय

स्टेट बैंक ऑफ बीकानेर एंड जयपुर , स्टेट बैंक ऑफ हैदराबाद, स्टेट बैंक ऑफ मैसूर, स्टेट बैंक ऑफ पटियाला, स्टेट बैंक ऑफ त्रावणकोर और भारतीय महिला बैंक का एस.बी.आई में विलय कर दिया गया है। इस कारण आगे कोई परेशानी न हो, इसलिए नयी चेकबुक इश्यू करने का फैसला लिया गया है।

लापरवाही में भुगतना पड़ सकता है नुकसान

एस.बी.आई द्वारा जारी किए गए निर्देश के अनुसार अगर कोई ग्राहक इसके बाद भी नयी चेकबुक इश्यू नहीं करता है, तो उसका भुगतान नहीं हो पाएगा। नेट बैंकिंग और मोबाईल बैंकिंग के जरिये नए चेकबुक के लिए 31 मार्च से पहले अप्लाई किया जा सकता है।