
गरीब परिवारों को बेटियों की शादी में मिलेगा 20 हजार का अनुदान
CM Scheme Marriage of Daughters: गरीब परिवारों की बेटियों के विवाह में मदद करने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना को पुनः शुरू कर दिया गया है। यह योजना सामान्य वर्ग, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और अन्य पिछड़ा वर्ग के गरीब परिवारों को लाभान्वित करेगी। योजना के तहत, एक परिवार की अधिकतम दो पुत्रियों की शादी के लिए 20,000 रुपये की आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।
मुख्यमंत्री शादी अनुदान योजना को अगस्त 2022 में सामान्य और अनुसूचित जाति के गरीब परिवारों के लिए बंद कर दिया गया था। उस समय केवल अन्य पिछड़ा वर्ग के परिवारों को ही इसका लाभ मिल रहा था। अब, शासन ने इसे फिर से शुरू करने का निर्णय लिया है, जिससे सभी पात्र वर्गों को इसका लाभ मिलेगा।
वार्षिक आय सीमा
दस्तावेज़
आय प्रमाण पत्र का अपलोड अनिवार्य है। अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति के आवेदकों को ऑनलाइन जारी जाति प्रमाण पत्र का क्रमांक अंकित करना होगा।
इस योजना का मुख्य उद्देश्य आर्थिक रूप से कमजोर परिवारों को बेटियों की शादी में सहायता प्रदान करना है। इसका पुनः संचालन गरीब परिवारों के लिए एक बड़ी राहत है, जो अपनी बेटियों के विवाह के खर्चे उठाने में कठिनाई महसूस करते हैं।
Published on:
23 Jan 2025 08:53 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
