
सीएम योगी का ऐक्शन, सोनभद्र डीएम व गाजियाबाद एसएसपी निलंबित
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने खनन मामले में अनियमितता के आरोप में सोनभद्र जिलाधिकारी (डीएम) टीके शिबू और अपराध नियंत्रण में नाकामी पर गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम लिमिटेड प्रबंध निदेशक चंद्रविजय सिंह को सोनभद्र का नय डीएम बनाया गया है। जीरो टारलेंस की नीति पर काम करते हुए सीएम योगी आदित्यनाथ ने विंध्याचल मंडलायुक्त की जांच रिपोर्ट पर यह सख्त कार्रवाई की गई है। इसके साथ ही शासन ने अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए आरोप-पत्र जारी करने का आदेश दिया है।
निलंबित सोनभद्र डीएम पर कई आरोप
अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बताया कि, निलंबित सोनभद्र जिलाधिकारी टीके शिबू पर कई आरोप हैं। जिसमें जनप्रतिनिधियों ने डीएम सोनभद्र शिबू के खिलाफ शासन को खनन, जिला खनिज न्यास समिति व अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें की। इसके अलावा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में कई गंभीर लापरवाही बरती गई। पोस्टल बैलेट सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने से नेशनल मीडिया में वायरल हुई। जिसकी वजह से पूरे जिले का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थी। सांविधिक व असांविधिक लिफाफों की सीलिंग गलत होने से अत्यंत विषम स्थिति पैदा हुई।
अपराध नियंत्रण में नाकाम गाजियाबाद एसएसपी निलंबित
अपराध नियंत्रण में नाकाम व ड्यूटी में लापरवाही बरतने के आरोप में गाजियाबाद के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक पवन कुमार को निलंबित कर दिया गया है। पवन कुमार के स्थान पर अभी किसी को तैनात नहीं किया गया है। मेरठ रेंज के आईजी प्रवीण कुमार नए एसएसपी की पोस्टिंग होने तक गाजियाबाद में एसएसपी का कामकाज देखेंगे।
यह भी पढ़ें : यूपी के छह हजार केंद्रों पर एक अप्रैल से गेहूं खरीद शुरू
अगस्त 2021 में पवन कुमार बने गाजियाबाद एसएसपी
2009 बैच के आईपीएस पवन कुमार पिछले साल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौटे थे, पहले उन्हें मुरादाबाद और फिर गाजियाबाद की जिम्मेदारी दी गई थी। गाजियाबाद में उन्होंने पिछले साल 16 अगस्त को जिम्मेदारी संभाली थी।
Updated on:
01 Apr 2022 10:41 am
Published on:
01 Apr 2022 10:30 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
