
लखनऊ.अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर का विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। सत्ता पक्ष और विपक्ष के दिग्गज नेताओं के बाद अब मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिन्ना की तस्वीर के मुद्दे पर बड़ा बयान दिया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में सीएम योगी ने कहा कि भारत में जिन्ना का महिमा मंडन किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
सीएम योगी ने कहा कि पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना ने हमारे देश का बंटवारा किया था। ऐसे में हम किस तरह से उनकी उपलब्धियों का गुणगान कर सकते हैं। गौरतलब है कि इससे पहले योगी सरकार में ही मंत्री स्वामी प्रसाद मौर्य ने जिन्ना को महापुरुष करार दिया था। उन्होंने कहा था कि जिन्ना ने भी महात्मा गांधी, पंडित जवाहर लाल नेहरू के साथ ही आजादी की लड़ाई लड़ी थी। उनके योगदान को नकारा नहीं जा सकता। लोगों को हमारी सलाह है कि पहले वह इतिहास पढ़ें और फिर बोलें। फिर भी कोई उन पर उंगली उठाता है तो ये घटिया बात है।
सीएम योगी बोले- जिन्ना का गुणगान बर्दाश्त नहीं
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि भारत में जिन्ना को लेकर जश्न मनाने का कोई सवाल ही नहीं है। जिन्ना ने भारत का बंटवारा किया था। ऐसे में कोई भारतीय भला कैसे उनकी उपलब्धियों का गुणगान कर सकता है। सीएम ने कहा कि जिन्ना तो देश के प्रधानमंत्री बनना चाहते थे, लेकिन जब वह नहीं बने तो भारत को बंटवाकर अलग पाकिस्तान बनवा दिया।
क्या है जिन्ना की तस्वीर का मामला
गौरतलब है कि अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ कार्यालय में पाकिस्तान के संस्थापक मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगी थी। इस पर विवाद हुआ तो बुधवार को जिन्ना की तस्वीर हटा ली गी। स्थानीय भाजपा सांसद सतीश गौतम ने इस बाबत यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. तारिक मंसूर को पत्र लिखकर पूछा था कि एएमयू में उनकी तस्वीर लगाना कितना तार्किक है। विपक्षी दलों ने भी मामले पर अपनी राय रखी थी।
Published on:
03 May 2018 12:37 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
