1 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जैसी ही उठी साधना गुप्ता की अर्थी चीत्कारों से गूंजा मुलायम आवास, श्रद्धांजलि देने पहुंचे सीएम योगी समेत बड़े नेता

Sadhna Gupta Yadav Death: सपा संरक्षक मुलायम यादव की पत्नी का शनिवार दोपहर मेदांत अस्पताल में निधन हो गया था। रविवार को जैसे ही अर्थी उठी तो परिजन और समर्थक अपने आंसू रोक न सके।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Snigdha Singh

Jul 10, 2022

CM Yogi Adityanath tribute Mulayam Singh Yadav wife Sadhna Gupta in Lucknow

CM Yogi Adityanath tribute Mulayam Singh Yadav wife Sadhna Gupta in Lucknow

उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता यादव के निधन के बाद घर परिवार और समर्थकों में शोक की लहर दिखी। रविवार दोपहर जब मुलायम आवास से साधना गुप्ता की अर्थी उठी तो चीत्कारों से मुलायम आवास गूंज उठा। दरअसल, फेफड़े में संक्रमण की शिकायत के बाद साधना गुप्ता को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में भर्ती कराया गया था। शनिवार को दोपहर उनके निधन की सूचना मिली। देर रात साधना गुप्ता का पार्थिव शरीर लखनऊ लाए जाने के बाद बड़ी संख्या में नेताओं ने पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की।

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव समेत तमाम नेताओं ने साधना गुप्ता को श्रद्धांजलि अर्पित की। साधना गुप्ता के निधन पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपने शोक संदेश में कहा था कि यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना जी का निधन अत्यंत दुखद है। मेरी संवेदनाएं शोकाकुल परिजनों के साथ हैं। प्रभु श्री राम दिवंगत आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान और उनके परिजनों को यह दुख सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सीएम योगी ने पार्थिव शरीर पर श्रद्धासुमन अर्पित किया। इस दौरान वहां अपर्णा यादव और प्रतीक यादव भी दिखे।

यह भी पढ़े - कटा सिर चला आया दिल्ली से झांसी तक, सब रहे बेखबर!

डिप्टी सीएम समेत बड़े नेता भी पहुंचे
मुलायम यादव की दूसरी पत्नी साधना यादव के निधन के बाद मुलायम सिंह यादव के आवास पर डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य ने भी पहुंच कर श्रद्धांजलि अर्पित की। इनके अलावा राज्य सरकार में मंत्री और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष स्वतंत्र देव सिंह भी श्रद्धांजलि प्रकट करने पहुंचे। पूर्व डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने भी मुलायम आवास पर पहुंच कर श्रद्धांजलि दी। परिवार को प्रति संवेदनाएं व्यक्त की।

पिता को बंधाया ढाढस
साधना गुप्ता के निधन की सूचना के बाद से ही अखिलेश यादव सक्रिय दिखे। पार्टी कार्यालय पहुंच कर उन्होंने शनिवार की शाम चर्चा की थी। पार्थिव शरीर के लाए जाने के बाद वे मुलायम आवास पहुंचे और पिता को इस दुख की घड़ी में ढाढ़स बंधाया। वहीं, अपर्णा यादव ने ट्वीट कर कहा कि निशब्द हूं। आज मेरी पूज्य सासू मां का निधन हो गया। पिपरा घाट में अंतिम संस्कार के दौरान बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद हैं।

यह भी पढ़े - एसएसपी से गुहार, कप्तान साहब! हम बालिग हैं, करा दो हमारी शादी