
Akhilesh yadav
यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने अपनी टीम के संग अक्षय कुमार की फिल्म सम्राट पृथ्वीराज देखी तो इस मामले में सियासत गरम हो गई। सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने निशाना साधते हुए कहाकि, सीएम योगी को यूपी के हालात देखने चाहिए। इतिहास के आटे से वर्तमान की रोटी नहीं बन सकती है। बस इस ट्वीट के बाद डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने अखिलेश यादव पर जमकर तंज कसा। डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने अपने ट्वीट में अखिलेश पर लिखा कि, अखिलेश जो कह रहे हैं, वो मानसिक दिवालियेपन का परिचायक है।
राजस्व का नुकसान नहीं होता
फिल्म के टैक्स फ्री की घोषणा के बाद अखिलेश यादव ने अपने अगले ट्वीट में लिखा, ‘लोकभवन में सपा सरकार के बनाए आधुनिक ऑडिटोरियम में भाजपा सरकार की कैबिनेट ऐतिहासिक फिल्म देख रही है। वैसे फिल्म पीछे बैठ कर देखा जाए तो और अच्छी दिखती है और मुफ्त के बजाय टिकट लेकर भी क्योंकि इससे राज्य के राजस्व का नुकसान नहीं होता।
केशव और अखिलेश में तीखी बहस
बीते दिनों यूपी विधानमंडल सत्र में केशव प्रसाद मौर्य और नेता प्रतिपक्ष अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई। मामला इतना ज्यादा बढ़ गया कि फिर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हस्तक्षेप करना पड़ा था।
यह भी पढ़ें :Rajya Sabha Election : प्रमोद तिवारी, इमरान प्रतापगढ़ी को कांग्रेस ने बनाया उम्मीदवार, पर कहां से जानें
सम्राट पृथ्वीराज टैक्स फ्री
इससे पहले उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने बॉलीवुड अभिनेता अक्षय कुमार और मानुषी छिल्लर अभिनीत फिल्म सम्राट पृथ्वीराज को प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया है। गुरुवार को लखनऊ के लोकभवन स्थित ऑडिटोरियम में मुख्यमंत्री के साथ उनकी कैबिनेट के लिए फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग की गई। मुख्यमंत्री ने फिल्म की तारीफ़ करते हुए कहा कि इसे सभी को देखना चाहिए, क्योंकि यह भारत के समृद्ध इतिहास को प्रदर्शित करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि बहुत अच्छी फिल्म बनी है और लोग परिवार के साथ देख सकते हैं।
Published on:
03 Jun 2022 04:38 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
