
Hospital on Expressway: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर फूड प्लाजा की तरह अस्पताल खोलने के निर्देश दिए हैं, जिससे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को त्वरित उपचार मिल सके। रविवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने मंडल मुख्यालयों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, एंबुलेंस और प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया।
मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों के वार्षिक आंकड़ों पर चिंता जताते हुए बताया कि वर्ष 2024 में कुल 46,052 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 34,600 लोग घायल हुए और 24,000 से अधिक लोगों की मौत हुई। उन्होंने इस आंकड़े को न्यूनतम स्तर तक लाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।
सभी विभागों को समन्वय बनाकर सड़क हादसों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सड़कों पर दुर्घटना बहुल क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर सुधार कार्य किए जाएं, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।
मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें 20 जिलों—लखनऊ, हरदोई, मथुरा, आगरा, बुलंदशहर, कानपुर, प्रयागराज, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बरेली, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बदायूं, मेरठ और बिजनौर में हुई हैं। कुल मृत्यु का 42% इन्हीं जिलों से है।
मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे शराब की दुकानें पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के साइनेज बड़े आकार के न हों, बल्कि उन्हें छोटा किया जाए। सीएम ने बिना परमिट की बसों और डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, ओवरलोडेड ट्रकों पर भी प्रभावी नियंत्रण करने और दूसरे प्रदेशों से बिना परमिट आने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोकने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लंबी दूरी के वाहनों में दो ड्राइवर अनिवार्य रूप से हों।
मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों में नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगाने और सभी ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए सिविल पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।
Published on:
03 Mar 2025 11:03 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
