28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CM योगी का बड़ा फैसला, एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बनेंगे अस्पताल, हाईवे किनारे शराबबंदी

CM Yogi News: अब प्रदेश से गुजरने वाले एक्सप्रेसवे के दोनों किनारों पर अस्पताल बनाए जाएंगे, जिससे सड़क हादसों में घायलों को तुरंत इलाज मिल सके। साथ ही, हाईवे के पास शराब की दुकानें पूरी तरह प्रतिबंधित होंगी।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Sanjana Singh

Mar 03, 2025

CM योगी का बड़ा फैसला, एक्सप्रेसवे के दोनों तरफ बनेंगे अस्पताल

Hospital on Expressway: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी एक्सप्रेसवे के दोनों ओर फूड प्लाजा की तरह अस्पताल खोलने के निर्देश दिए हैं, जिससे सड़क दुर्घटना में घायल लोगों को त्वरित उपचार मिल सके। रविवार को राज्य सड़क सुरक्षा परिषद की बैठक में उन्होंने मंडल मुख्यालयों के अस्पतालों में ट्रॉमा सेंटर, एंबुलेंस और प्रशिक्षित स्टाफ की तैनाती सुनिश्चित करने का आदेश दिया।

सड़क दुर्घटनाओं के चिंताजनक आंकड़े

मुख्यमंत्री ने सड़क हादसों के वार्षिक आंकड़ों पर चिंता जताते हुए बताया कि वर्ष 2024 में कुल 46,052 सड़क दुर्घटनाएं हुईं, जिनमें 34,600 लोग घायल हुए और 24,000 से अधिक लोगों की मौत हुई। उन्होंने इस आंकड़े को न्यूनतम स्तर तक लाने के लिए ठोस प्रयास करने के निर्देश दिए।

ब्लैक स्पॉट चिन्हित कर सुधार कार्य के आदेश

सभी विभागों को समन्वय बनाकर सड़क हादसों को नियंत्रित करने के निर्देश दिए गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी सड़कों पर दुर्घटना बहुल क्षेत्रों (ब्लैक स्पॉट) को चिन्हित कर सुधार कार्य किए जाएं, ताकि सड़क हादसों को रोका जा सके।

20 जिलों में सर्वाधिक सड़क हादसे

मुख्यमंत्री ने बताया कि वर्ष 2024 में हुई सड़क दुर्घटनाओं में सर्वाधिक मौतें 20 जिलों—लखनऊ, हरदोई, मथुरा, आगरा, बुलंदशहर, कानपुर, प्रयागराज, सीतापुर, उन्नाव, बाराबंकी, लखीमपुर खीरी, बरेली, अलीगढ़, गौतमबुद्ध नगर, शाहजहांपुर, गोरखपुर, कुशीनगर, बदायूं, मेरठ और बिजनौर में हुई हैं। कुल मृत्यु का 42% इन्हीं जिलों से है।

यह भी पढ़ें: खुशखबरी ! सरकार इन लोगों 15 मार्च तक देगी मुआवजा, बैठक में सीएम योगी ने दिया निर्देश

एक्सप्रेसवे और हाईवे पर शराब की दुकानें नहीं होंगी

मुख्यमंत्री ने एक्सप्रेसवे और हाईवे किनारे शराब की दुकानें पूरी तरह बंद करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शराब दुकानों के साइनेज बड़े आकार के न हों, बल्कि उन्हें छोटा किया जाए। सीएम ने बिना परमिट की बसों और डग्गामार वाहनों पर सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही, ओवरलोडेड ट्रकों पर भी प्रभावी नियंत्रण करने और दूसरे प्रदेशों से बिना परमिट आने वाले वाहनों को सीमा पर ही रोकने को कहा। उन्होंने यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि लंबी दूरी के वाहनों में दो ड्राइवर अनिवार्य रूप से हों।

ट्रैफिक जाम से निपटने के लिए अतिरिक्त बल की तैनाती

मुख्यमंत्री ने नगरीय क्षेत्रों में नाबालिग बच्चों द्वारा ई-रिक्शा चलाने पर रोक लगाने और सभी ई-रिक्शा चालकों का वेरिफिकेशन कराने के निर्देश दिए। ट्रैफिक जाम की समस्या को दूर करने के लिए सिविल पुलिस, पीआरडी और होमगार्ड जवानों को प्रशिक्षण देकर ट्रैफिक प्रबंधन को अधिक प्रभावी बनाने पर जोर दिया।