28 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

खुशखबरी ! सरकार इन लोगों 15 मार्च तक देगी मुआवजा, बैठक में सीएम योगी ने दिया निर्देश 

CM Yogi Review Meeting on Development Projects: उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार की विभिन्न विकास कार्यों के लिए हुए भूमि अधिग्रहण में भूदाताओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। सीएम योगी ने मुआवजे को लेकर अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए हैं। आइए बताते हैं सीएम योगी ने क्या कहा ? 

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Nishant Kumar

Mar 01, 2025

CM Yogi

CM Yogi in Review Meeting

CM Yogi Review Meeting on Land Acquisition: उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य योजाओं ने लिए हुए भूमि अधिग्रहण का जल्दी ही भुगतान होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को भदाताओं को 15 मार्च तक मुआवजा देने की बात कही है।

सीएम योगी ने क्या कहा ? 

लखनऊ में अपने सरकारी आवास में रिव्यु मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न जनपदों में क्रियान्वित विकास परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजा वितरण का कार्य आगामी 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाए। इनसे रोजगार सृजन के साथ-साथ आम जनमानस के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।

जिला प्रशासन विकास कार्यों की करे समीक्षा: CM Yogi 

सीएम योगी ने आगे कहा कि परियोजना में देरी से कॉस्ट रिवाइज करने की आवश्यकता पड़ती है, जिससे राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विकास परियोजनाओं के लिए जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण/मुआवजा वितरण की नियमित समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों/परिवारों से संवाद स्थापित करें।

प्रत्येक सप्ताह भेजें रिपोर्ट 

सीएम योगी ने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह और मंडलायुक्त प्रत्येक 15 दिन पर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें और मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए टिप्पणी भेजें।

यह भी पढ़ें: चार हजार युवाओं को मिलेगा रोजगार, ये पहल कर रही है सरकार

सामान्य नागरिक विकास चाहता है 

सीएम योगी ने बैठक में कहा कि सामान्य नागरिक विकास चाहता है। उसे विकास के अच्छे परिणामों से अवगत कराएं। मुआवजे के लिए सर्किल रेट की जानकारी उसे पहले से ही उपलब्ध करा दी जाए। प्रारम्भ हो चुके प्रोजेक्ट्स में नोडल अधिकारियों की निश्चित रूप से तैनाती हो। साथ ही, कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए।