
CM Yogi in Review Meeting
CM Yogi Review Meeting on Land Acquisition: उत्तर प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार के अंतर्गत विभिन्न विकास कार्य योजाओं ने लिए हुए भूमि अधिग्रहण का जल्दी ही भुगतान होने वाला है। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को समीक्षा बैठक में अधिकारियों को भदाताओं को 15 मार्च तक मुआवजा देने की बात कही है।
लखनऊ में अपने सरकारी आवास में रिव्यु मीटिंग में सीएम योगी ने कहा कि विभिन्न जनपदों में क्रियान्वित विकास परियोजनाओं के लिए भूमि अधिग्रहण तथा मुआवजा वितरण का कार्य आगामी 15 मार्च तक पूरा कर लिया जाए। इनसे रोजगार सृजन के साथ-साथ आम जनमानस के जीवन पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
सीएम योगी ने आगे कहा कि परियोजना में देरी से कॉस्ट रिवाइज करने की आवश्यकता पड़ती है, जिससे राजस्व पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ता है। विकास परियोजनाओं के लिए जिला प्रशासन भूमि अधिग्रहण/मुआवजा वितरण की नियमित समीक्षा करते हुए प्रभावित किसानों/परिवारों से संवाद स्थापित करें।
सीएम योगी ने निर्देशित किया कि जिलाधिकारी प्रत्येक सप्ताह और मंडलायुक्त प्रत्येक 15 दिन पर विकास परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा करें और मुख्यमंत्री कार्यालय, मुख्य सचिव कार्यालय व संबंधित विभागों के उच्चाधिकारियों को अवगत कराते हुए टिप्पणी भेजें।
सीएम योगी ने बैठक में कहा कि सामान्य नागरिक विकास चाहता है। उसे विकास के अच्छे परिणामों से अवगत कराएं। मुआवजे के लिए सर्किल रेट की जानकारी उसे पहले से ही उपलब्ध करा दी जाए। प्रारम्भ हो चुके प्रोजेक्ट्स में नोडल अधिकारियों की निश्चित रूप से तैनाती हो। साथ ही, कार्यों की गुणवत्ता व समयबद्धता का पूर्ण ध्यान रखा जाए।
Published on:
01 Mar 2025 07:56 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
