UP Tablet Yojana : सीएम योगी ने बांटे एक लाख छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन
लखनऊPublished: Dec 25, 2021 06:31:09 pm
यूपी के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट तथा स्मार्टफोन देने के पहले चरण में आज एक लाख छात्र-छात्राएं को 60 हजार स्मार्टफोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किया। सूबे के हर जिले से दो-दो सौ विद्यार्थियों को भी टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है वो 26 दिसंबर से डीजी शक्ति पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।


सीएम योगी ने बांटे एक लाख छात्र-छात्राओं को फ्री टैबलेट-स्मार्टफोन
लखनऊ. UP Tablet Yojana भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की 98वीं जयंती पर यूपी सीएम योगी आदित्यनाथ ने भाजपा के लोक कल्याण संकल्प पत्र 2017 में किए गए सबसे बड़े वादे को आज पूरा कर दिया। यूपी के एक करोड़ छात्र-छात्राओं को मुफ्त में टैबलेट तथा स्मार्टफोन देने के पहले चरण में आज एक लाख छात्र-छात्राएं को 60 हजार स्मार्टफोन और 40 हजार टैबलेट प्रदान किया। सूबे के हर जिले से दो-दो सौ विद्यार्थियों को भी टैबलेट और स्मार्टफोन वितरित किए गए। इसके बाद जिलों में स्थानीय स्तर पर कार्यक्रम आयोजित कर स्मार्ट फोन और टैबलेट वितरित किए जाएंगे। जिन युवाओं का रजिस्ट्रेशन नहीं हो सका है वो 26 दिसंबर से डीजी शक्ति पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकेंगे।