23 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीएम योगी की मॉनिटरिंग का दिख रहा असर, एक महीने में परिवहन निगम ने कमाए साढ़े 32 लाख

सीएम योगी के निर्देश पर अक्टूबर महीने में परिवहन निगम ने चलाया चेकिंग अभियान, अभियान के दौरान एक महीने में ही निगम ने कमाए 32,58,385 रुपये।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Nov 20, 2023

 एक लाख से अधिक बार बसों की जांच की गयी

एक लाख से अधिक बार बसों की जांच की गयी

पिछली सरकारों में घाटे में चल रहे प्रदेश के विभिन्न विभागों को सरप्लस रेवेन्यू वाला विभाग बनाने के लिए योगी सरकार लगातार कदम उठा रही है। योगी सरकार की यह पहल रंग भी ला रही है। प्रदेश में वर्ष 2017 से पहले जहां दर्जनों विभाग घाटे में चल रहे थे, वहीं आज वह न केवल घाटे से उबरे हैं बल्कि सरप्लस रेवेन्यू वाले विभाग बनकर उभरे हैं।

यह भी पढ़े : Video: तेलीबाग ट्रैफिक पुलिस ने चलाया अभियान दिलाई कसम


इसी के तहत समय-समय पर उत्तर प्रदेश परिवहन निगम रेवेन्यू कलेक्शन, बिना टिकट और बुक भार यात्रा करने वालों के खिलाफ जांच अभियान चलाता रहता है। ऐसे में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रवर्तन कार्मिकों के माध्यम से अक्टूबर में चेकिंग की गयी, जिसमें विभाग को केवल एक महीने में 32 लाख 58 हजार 385 रुपये का रेवेन्यू प्राप्त हुआ।


एक लाख से अधिक बार बसों की जांच की गयी
उत्तर प्रदेश परिवहन निगम के प्रधान प्रबंधक (कार्मिक) अशोक कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मंशा के अनुरूप परिवहन निगम को घाटे से उबारने के लिए कई कदम उठाए गए। इससे निगम ने पिछले साढ़े छह वर्षों में काफी लाभांश अर्जित किया है। इसके लिए मुख्यालय स्तर से गठित सूमो चालक दल एवं इंटरसेप्टर के माध्यम से समय-समय पर परिवहन निगम की बसों की नियमित जांच की जाती है।

यह भी पढ़े : Video: लखनऊ में खतरनाक स्टंट करते हुए वीडियो वायरल


ऐसे में अक्टूबर में परिवहन निगम द्वारा संचालित बसों की 1,16,834 बार जांच की गयी। जांच के दौरान कुल 4901 यात्री बिना टिकट यात्रा करते पाये गये जबकि 172.4 टन बिना बुक भार पकड़ा गया है। जांच दल द्वारा की गई कार्यवाही से विभाग को 32 लाख 58 हजार 385 रुपये वसूले गये। इस दौरान 8,420 चालकों, परिचालकों का अल्कोहल टेस्ट भी किया गया।