
125th birth anniversary , Netaji Subhash Chandra Bose, Chief Minister ,Yogi Adityanath,wreath , statue ,Netaji Subhash Chandra Bose,humble tribute ,Speaking , occasion,Netaji Subhash Chandra Bose ,great, Bharat Mata , great hero,freedom movement. Netaji Subhash Chandra Bose,direction, freedom movement, country and inspired , youth,join , freedom struggle ,forming, Azad Hind Fauj outside ,country
पत्रिका न्यूज नेटवर्क.
लखनऊ. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi) ने शनिवार को राष्ट्रीय बाल पुरस्कार से सम्मानित प्रदेश के पांच छात्रों से अपने आवास पर भेंट की व उनके अनुभव जाने। इसके बाद उन्हें सभी को सफलना के गुरुमंत्र देते हुए कहा कि सभी को एक अवसर जरूर मिलता है, बस टर्निंग पॉइंट पहचाने की जरूरत है। महानता प्राप्त होने तय है। प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार-2021 में उत्तर प्रदेश के पांच बच्चों का चयन हुआ है। इनमें लखनऊ से व्योम आहूजा, बाराबंकी से कुंवर दिव्यांश सिंह, गौतमबुद्धनगर से चिराग भंसाली, अलीगढ़ से मोहम्मद शादाब व प्रयागराज से मोहम्मद के नाम शामिल हैं। पीएम मोदी ने इन सभी से 25 जनवरी को वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए वार्ता की थी।
टर्निंग पॉइंट को पहचानें: सीएम
मुख्यमंत्री ने सभी विजेताओं से अपने सरकारी आवास पर व्यक्तिगत तौर पर बात की। सभी की खासियतें जान वह हैरान रह गए। इस मौके पर उन्होंने छात्रों की तारीफ की व उनके अभिभावकों को विशेष रूप से बधाई दी। मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी में कुछ न कुछ अलग व खास है। इस खासियत को समाज के सामने लाने की जरूरत है। इसमें अभिभावकों का प्रोत्साहन सबसे आवश्यक है। सीएम ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में एक अवसर मिलता है। इसे ही 'टर्निंग पॉइन्ट' कहते हैं और अगर समय पर इसकी पहचान कर ली गई, तो महानता प्राप्त होना तय है।
नकारात्मकता से सामान्य लक्ष्य भी प्राप्त नहीं किए जा सकते: सीएम
उन्होंने बच्चों से जीवन में सकारात्मक दृष्टिकोण रखने की शिक्षा देते हुए कहा कि नकारात्मकता से सामान्य लक्ष्य भी प्राप्त नहीं किए जा सकते। 'श्रीमद्भागवतगीता के निष्काम कर्म' के संदेश का उदाहरण देते हुए मुख्यमंत्री ने बच्चों से जीवन के सभी प्रयासों में ईमानदारी का भाव रखने की सीख भी दी। सफलता-असफलता की चिंता किए बिना ईमानदारी से प्रयास करना आवश्यक है। जो व्यक्ति इस दिशा में प्रयास करता है, उसे सफलता प्राप्त होती है और वह समाज के लिए अनुकरणीय भी बन पाता है।
Updated on:
13 Feb 2021 06:11 pm
Published on:
13 Feb 2021 05:45 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
