
सीएम योगी का आदेश बंद होगीं चिकन - मटन दुकानें , डीएम और एसएसपी को कार्रवाई में जुटे
लखनऊ. हाथरस गैंगरेप (Hathras Gangrape) मामले से देश भर में लोग आक्रोशित हैं। बुधवार को पीएम मोदी (PM Modi) ने भी मामले का संज्ञान लेते हुए सीएम योगी (CM Yogi) से बात की और कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने भी बिना विलंब के मामले की जांच के लिए एसआईटी टीम का गठन किया। इसके उपरांत उन्होंने पीड़िता के परिवार से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की। करीब आधे घंटे चली बातचीत में उन्होंने परिवार को 25 लाख रुपए की आर्थिक सहायता व परिवार को हर संभव मदद देने का भरोसा दिया।
परिवार को दिया जाएगा मकान-
सीएम योगी ने पीड़िता के पिता से बात की। उन्होंने ढांढस बंधाया। इस दौरान पिता ने सीएम से आरोपियों के खिलाफ कठोरतम कार्रवाई की मांग की। सीएम ने पीड़िता के पिता को दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का भरोसा दिया और प्रशासन को पीडित परिवार की हर संभव मदद के निर्देश दिए।
परिवार के एक सदस्य को नौकरी का ऐलान-
सीएम योगी ने परिवार को कुल 25 लाख रुपए की सहायता राशि उपलब्ध कराने का ऐलान तो किया ही, परिवार के एक सदस्य को कनिष्ठ सहायक के पद पर नौकरी दिए जाने की बात भी कही। सूडा योजना के अंतर्गत हाथरस शहर में एक घर का आवंटन किया जाएगा। इसके अलावा सीएम ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में मुकदमे की सुनवाई अनुमति दे दी है और मामले की जांच के लिए एसआईटी की 3 सदस्यी कमेटी का गठन कर दिया है।
Published on:
30 Sept 2020 08:08 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
