26 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Diwali 2022 : सीएम योगी वनटांगियों के साथ मनाएंगे दिवाली का जश्न, देंगे 80 करोड़ के तोहफे

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज वनग्राम में वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे। इस दौरान सीएम योगी करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 24, 2022

cm-yogi-will-celebrate-diwali-with-vantangis-today-will-give-gift-of-80-crores-project.jpg

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दिवाली के मौके पर आज सोमवार सुबह अयोध्या में रामलला के दर्शन किए। इसके बाद अब सीएम योगी करीब 11 बजे वनग्राम जंगल तिनकोनिया नंबर-3 पहुंचेंगे। जहां वे करीब दो घंटे वनटांगियों के साथ दिवाली मनाएंगे। सीएम योगी के साथ दिवाली का उत्सव मनाने के लिए कई गांवों के वनटांगियों संग राजधानी गांव के मुसहरों को भी बुलाया गया है। इस दौरान मुख्यमंत्री ग्राम पंचायतों में करीब 80 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का तोहफा देंगे। सीएम योगी संग दिवाली मनाने को लेकर वनटांगियों में उत्साह देखा जा रहा है।

बता दें कि कुसम्ही के वनग्राम जंगल तिकोनिया नंबर-3 में आयोजित होने वाले कार्यक्रम की सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। इसके साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस दौरान सीएम योगी 34.55 करोड़ की लागत से 95 ग्राम पंचायतों में ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन कार्यों और 2.48 करोड़ से 62 ग्राम पंचायतों में बनने वाले कॉमन सर्विस सेंटर का शिलान्यास करेंगे। ये दोनों कार्य पंचायत राज विभाग पूर्ण करेगा। इसके साथ ही सीएम 24 ग्राम पंचायतों में करीब 21.10 करोड़ के विकास कार्यों का भी लोकार्पण करेंगे।

यह भी पढ़े - सीएम योगी ने दी दिवाली की शुभकामनाएं, मायावती ने लोगों से की ये अपील

20 करोड़ से अधिक के विकास कार्यों का करेंगे लोकार्पण

इस दौरान मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पूर्वांचल विकास निधि से कराए गए 1.33 करोड़ रुपये के विकास कार्य और त्वरित आर्थिक विकास योजना के तहत कराए गए 20.46 करोड़ के विकास कार्यों का लोकार्पण भी करेंगे। इस समारोह के बाद सीएम योगी गोरखनाथ मंदिर जाएंगे। सीएम योगी के आगमन को लेकर हेलीपैड और पंडाल आदि की व्यवस्था पूर्ण कर ली गई हैं।

यह भी पढ़े - दिवाली पर हर्ष फायरिंग करने वालों के लाइसेंस होंगे निरस्त

वनग्राम में सुरक्षा के कड़े इंतजाम

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के वनग्राम में होने वाले कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। चप्पे-चप्पे पर पुलिस कर्मियों को तैनात किया गया है। सीएम योगी के कार्यक्रम को देखते हुए आसपास के जिलों से भी फोर्स को बुलाया गया है।