7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह पर विपक्ष हुआ नाराज, 350 करोड़ के कर्जे में है नगर निगम

शपथ ग्रहण समारोह पर हो रहे खर्च को लेकर कांग्रेस पार्षद ने जताई नाराजगी बोले सादगी के साथ शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन नहीं हुआ, बढ़ गया खर्च

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 26, 2023

चुनकर अन्य भारी-भरकम धनराशि का व्यय किया जा रहा है। इस निर्णय से

चुनकर अन्य भारी-भरकम धनराशि का व्यय किया जा रहा है। इस निर्णय से

आज बीजेपी सरकार बहुत ही भव्य तरीके से नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन गोमती नगर के इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में करा रही है जिसमे कई वरिष्ठजनों की उपस्थिति रहेगी। लेकिन दूसरी तरफ इस आयोजन को लेकर विपक्ष में बड़ी नाराजगी देखने को मिल रही है।

नाराज हुआ विपक्ष

कांग्रेस पार्षद मुकेश सिंह चौहानके माध्यम से 26 मई को आयोजित होने वाले महापौर और पार्षदो के शपथ ग्रहण के संबंध में हो रहे, फिजूलखर्च पर नाराजगी जताई। उन्होंने बयान जारी कर कहा है कि लखनऊ नगर निगम पर लगभग 350 करोड़ रु. की देनदारी है, जिसको देखते हुए महापौर को समारोह, सादगी के साथ नगर निगम लखनऊ के त्रिलोकीनाथ हॉल में करवाना चाहिए था।

यह भी पढ़ें: Weather in Lucknow: मौसम अलर्ट लखनऊ में अभी और चढ़ेगा पारा, मौसम में होगा बदलाव

लेकिन समारोह के लिए इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान जैसे महंगे स्थान को चुनकर अन्य भारी-भरकम धनराशि का व्यय किया जा रहा है। इस निर्णय से नगर निगम लखनऊ पर अनावश्यक खर्च का बोझ पड़ना तय है। महापौर को इसका संज्ञान लेकर अनावश्यक रूप से हो रहे खर्च को रोकना चाहिए था।