
Education News
Convocation 2024: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस वर्ष 9 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें पदक प्रदान किए जाएंगे। सत्र 2023-24 के लिए पदक के लिए चुने गए मेधावियों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें विभिन्न विभागों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शामिल किया जाएगा।
कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विश्वविद्यालय के सभी संकायध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समारोह की व्यवस्थाओं को समय पर और सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कुलपति ने विशेष ध्यान देने की बात कही है कि सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए, ताकि समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।
सभी विभागों को समारोह के विभिन्न पहलुओं जैसे कि सजावट, कार्यक्रम की व्यवस्था, और मेधावियों के सम्मान की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। कुलपति ने सुनिश्चित किया है कि इस वर्ष का दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक यादगार घटना साबित होगा।
Updated on:
29 Jul 2024 11:20 pm
Published on:
29 Jul 2024 11:19 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
