7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Convocation 2024: भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 9 सितंबर को: मेधावियों की सूची तैयार, कुलपति ने निर्देश दिए

Convocation 2024  लखनऊ स्थित ख़्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह 9 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। सत्र 2023-24 के लिए मेधावियों की सूची तैयार की जा रही है, और कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने समारोह की सभी तैयारियों को समय पर पूरा करने के निर्देश दिए हैं।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Jul 29, 2024

Education News

Education News

Convocation 2024: ख्वाजा मुईनुद्दीन चिश्ती भाषा विश्वविद्यालय का दीक्षांत समारोह इस वर्ष 9 सितम्बर को आयोजित किया जाएगा। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाएगा और उन्हें पदक प्रदान किए जाएंगे। सत्र 2023-24 के लिए पदक के लिए चुने गए मेधावियों की सूची तैयार की जा रही है, जिसमें विभिन्न विभागों से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को शामिल किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: UP Politics: लक्ष्मीकांत वाजपेई और स्वतंत्र देव सिंह हो सकते हैं उत्तर प्रदेश के अगले उपमुख्यमंत्री

सत्र 2023-24 के मेधावियों की सूची की तैयारी शुरू

कुलपति प्रो. एनबी सिंह ने दीक्षांत समारोह की तैयारियों की समीक्षा करते हुए विश्वविद्यालय के सभी संकायध्यक्षों और विभागाध्यक्षों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को समारोह की व्यवस्थाओं को समय पर और सही तरीके से पूरा करने के निर्देश दिए हैं। कुलपति ने विशेष ध्यान देने की बात कही है कि सभी आवश्यक दिशा-निर्देशों का पालन किया जाए, ताकि समारोह सफलतापूर्वक आयोजित किया जा सके।

यह भी पढ़ें: Yogi Government Action: रिश्वत लेने-देने वाले चकबंदी लेखपाल और कनिष्ठ सहायक पर दर्ज होगी FIR

कुलपति ने तैयारियों की समीक्षा की, सभी विभागाध्यक्षों को निर्देश

सभी विभागों को समारोह के विभिन्न पहलुओं जैसे कि सजावट, कार्यक्रम की व्यवस्था, और मेधावियों के सम्मान की तैयारियों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए गए हैं। कुलपति ने सुनिश्चित किया है कि इस वर्ष का दीक्षांत समारोह विश्वविद्यालय के इतिहास में एक यादगार घटना साबित होगा।

यह भी पढ़ें: UP Development Authority 2024: यूपी के विकास प्राधिकरण में बम्पर भर्ती! 2500 नए पद सृजित, आपके लिए सुनहरा अवसर!