scriptCoronavirus update: यूपी में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले, टेंशन में स्वास्थ्य विभाग | Corona virus update suddenly 27 corona patients found in UP in a day | Patrika News
लखनऊ

Coronavirus update: यूपी में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले, टेंशन में स्वास्थ्य विभाग

– यूपी सरकार ने सारे जतन कर कोरोना वायरस पर काबू कर लिया था। अब कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर गाइडलाइन भी जारी की। और सुरक्षा के उपाय शुरू कर दिए। इसी बीच करीब ढाई माह बाद यूपी में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले हैं। जिससे स्वास्थ्य विभाग की टेंशन बढ़ गई है।
 

लखनऊDec 05, 2021 / 12:03 pm

Sanjay Kumar Srivastava

Coronavirus update: यूपी में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले, टेंशन में स्वास्थ्य विभाग

Coronavirus update: यूपी में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले, टेंशन में स्वास्थ्य विभाग

लखनऊ. कोरोना वायरस के नए वैरिएंट ओमिक्रोन से यूपी की जनता में पहले से ही दहशत है। इधर अचानक कोरोना वायरस ने करवट बदल ली है। करीब ढाई माह बाद उत्तर प्रदेश में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले हैं। उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य विभाग के होश उड़ गए हैं। अगर मरीजों की संख्या की बात करें तो गौतम बुद्ध नगर में सबसे ज्यादा नौ संक्रमित मरीज मिले हैं। वाराणसी में 3, लखनऊ, मथुरा व बरेली में दो-दो और गाजीपुर, गोंडा, कानपुर व संत कबीर नगर में एक-एक रोगी मिले हैं। 24 सितंबर को भी अचानक कोरोनावायरस संक्रमित 28 मरीज मिले थे।
कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन नहीं कर रही जनता :- स्वास्थ्य निदेशालय ने बताया कि, अचानक कोरोनावायरस मरीजों की संख्या के बढ़ने के पीछे मुख्य कारण है कोरोनावायरस गाइडलाइन का पालन न करना। मास्क नहीं लगना। जिस वजह से यह संख्या बढ़ी है। यूपी में इस वक्त एक्टिव केस 116 हो गए हैं। शुक्रवार को 93 एक्टिव केस थे। सक्रिय मरीजों की संख्या अचानक बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग की चिंताएं भी बढ़ रही हैं।
यूपी में अब तक कुल 8.81 करोड़ टेस्ट :- बीते 24 घंटे में 1.51 लाख कोरोनावायरस टेस्ट किए गए। ढाई महीने पहले जब 28 मरीज मिले थे, उस दिन 2.20 लाख सैंपल जांचे गए थे। यानी शनिवार को कम सैंपल की जांच करने के बावजूद ज्यादा रोगी मिले। यूपी में अब तक कुल 8.81 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं।
मास्क लगाएं, दो गज की दूरी का पालन करें :- अमित मोहन प्रसाद

अपर मुख्य सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने जनता से कहाकि, कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रोन को देखते हुए पूरी सतर्कता बरतें। मास्क जरूर लगाएं और दो गज की शारीरिक दूरी के नियम का सख्ती से पालन करें।
गौतम बुद्ध नगर में सबसे अधिक कोरोनावायरस मरीज :- यूपी के गौतम बुद्ध नगर में इस समय सबसे अधिक 22 कोरोना संक्रमित मरीज हैं। राजधानी लखनऊ 18 की संख्या के साथ दूसरे नंबर पर है। जबकि तीसरे नंबर पर मथुरा में 12 मरीज हैं। अब तक सूबे में कुल 17.10 लाख लोग कोरोनावायरस से संक्रमित हो चुके हैं। और 16.87 लाख लोग स्वस्थ हो चुके हैं। रिकवरी रेट 98.7 प्रतिशत है। पाजिटिविटी रेट अब 0.017 प्रतिशत है। पहले 0.005 प्रतिशत था।
जनवरी-फरवरी में पीक होगा ओमिक्रॉन :- आईआईटी के वरिष्ठ वैज्ञानिक पद्मश्री प्रो. मणींद्र अग्रवाल ने नए अध्ययन में यह दावा किया है। हालांकि, तीसरी लहर, दूसरी लहर की तुलना में कम घातक होगी। पर देश में तीसरी लहर आना लगभग तय है। कोरोना वायरस के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का प्रभाव दिसंबर के अंतिम सप्ताह तक दिखने लगेगा। जनवरी के अंतिम सप्ताह या फरवरी की शुरुआत में ओमिक्रॉन का पीक होगा।
प्रदेश में कब कितने सक्रिय केस :-

तारीख सक्रिय केस

22 नवंबर 104

26 नवंबर 91

29 नवंबर 86

30 नवंबर 89

3 दिसंबर 93

4 दिसंबर 116.

Home / Lucknow / Coronavirus update: यूपी में एक दिन में 27 कोरोनावायरस पाजिटिव मरीज मिले, टेंशन में स्वास्थ्य विभाग

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो