2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना का खौफ: पर्यटन से लेकर खानपान व कामकाज पर दिख रहा बड़ा असर, कई स्कूल हुए बंद

कोरोना इफेक्टः - पर्यटन ले लेकर कामकाज व खानपान पर दिख रहा असर- मांस-मछली की खुले में बिक्री पर रोक- स्कूलों में हो सकती है छुट्टी- पयर्टन पर पड़ रहा असर- ताजमहल को बंद करने का आग्रह- अयोध्या में साधुओं ने जताई चिंता- बायोमेट्रिक मशीन पर लगी रोक

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Abhishek Gupta

Mar 06, 2020

Corona Virus

Corona Virus

लखनऊ. कोरोना वायरस का कहर दुनिया भर से होकर अब यूपी में भी दाखिल हो चुका है। आगरा के एक ही परिवार के पांच लोगों में कोरोना की पुष्टि हो चुकी है। वहीं प्रतिदिन हजारों संदिग्धों की जांच की जा रही है। कोरोना का असर यूं है कि अब पर्यटन से लेकर खाने-पीने, दैनिक कामकाज जैसी गतिविधियों इससे तेजी से प्रभावित हो रही हैं। कोरोना के खौफ के चलते दिल्ली के सभी प्राइमरी स्कूल 31 मार्च तक बंद कर दिए गए है। वहीं नोएडा और गाजियाबाद के भी कुछ स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं। लोगों के खानपान पर कोरोना का असर पड़ा है। लोग मांस-मछली से परहेज कर रह हैं, तो वहीं प्रशासन द्वारा खुले में बिक रहे मांस मछली पर रोक लगा दी गई है। यात्री भी अब दूर दराज के व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में जाने से बच रहे हैं। बड़े धार्मिक स्थल व मंदिरों में साधु-संत भी चिंता पेश कर रहे हैं। प्रमुख नदियों के घाट पर भी सन्नाटा पसरा हुआ है। आगरा के मेयर ने ताजमहल सहित देश के सभी स्‍मारक व सांस्‍कृतिक धरोहरों को कुछ समय के लिए बंद करने की मांग की है। संक्रमण फैसले के डर से सरकारी विभागों में बायोमेट्रिक सिस्टम पर रोक लगाने की कवायद शुरू हो गई है। इन सबके बीच राहत की खबर यह है कि अभी तक कोरोना से देश में किसी की मृत्यु की खबर नहीं आई है, हालांकि स्वास्थ्य महकमा ढिलाई बरतने के मूड में नहीं हैै। कासगंज में एक संदिग्ध मरीज मिला है। वह चार मार्च को केरल से लौटा था। वहीं लखीमपुर में भी एक संदिग्ध मिला है। वह थाईलैंड से एक सप्‍ताह पहले ही लौटा था। उधर प्रदेश में लखनऊ व वाराणसी इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हाईअलर्ट के बाद भी प्रदेश में कोरोना वायरस की दहशत कायम है। नेपाल की सीमा से पयर्टकों के भारत में प्रवेश करने की संभावना के कारण वहां पर अतिरिक्त सतर्कता बरती जा रही है।

ये भी पढ़ें- मरीज की हुई संदिग्ध मौत, डाक्टर ने कहा- Corona Virus के थे लक्षण, दिल्ली किया था रेफर

स्कूलों में हो सकती है छुट्टी-

कोरोना वायरस को लेकर सावधानी बरतते हुए दिल्ली सरकार ने सभी प्राइमरी स्कूलों को 31 मार्च तक बंद करने के निर्देश दे दिए हैं। वहीं दिल्ली से सटे नोएडा के भी दो स्कूलों में कुछ दिनों के लिए अवकाश घोषित कर दिया है। वहीं आगरा जिले के स्कूलों को बंद करने की निर्देश जल्द ही दिए जा सकते है। आगरा के मेयर नवीन जैन ने जिलाधिकारी प्रभु सिंह से इस संबंध में वार्ता की है। डीएम से कहा गया है कि वह चेक करा ले कि अगर स्कूलों को बंद करने की जरूरत है तो बंद किया जाए।

पर्यटकों के लिए ताजमहल भी होगा बंद-
आगरा से ही पांच मरीजों की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद से पर्यटन पर बुरा असर बड़ा है। आगरा मेयर ने भी इसको लेकर चिंता जताई है। जब तक इस वायरस पर नियंत्रण नहीं कर लिया जाता, तब तक उन्होंने ताजमहल को बंद करने का जिलाधिकारी से आग्रह किया है। ताजमहल का दीदार करने के लिए प्रतिदिन देश-विदेश से बड़ी संख्या में लोग आते हैं। हालांकि फिलहाल कोरोना के कारण पर्यटन पर बुरा असर पड़ा है, लेकिन कुछ समय को ताजमहल को बंद करना मुनासिफ होगा।

ये भी पढ़ें- तकनीक का कमाल: सीज स्कार्पियों में कैद हो गए पुलिसवाले, मालिक ने किया GPS से इंजन लॉक

अयोध्या में संतों को सता रही चिंता-

अयोध्या के साधु-संतों ने कोरोना को लेकर चिंता है। श्रद्धालुओं की संख्या तो घटने रही है लेकिन सावधानी भी बरती जा रही है। फिलहाल जो श्रद्धालुओं दर्शन के लिए आ रहे हैं, उनकी जांच पुलिस अपने हाथों से कर रही हैं। ऐसे में जांच करने वाले सुरक्षाकर्मी को भी कोरोना संक्रमित श्रद्धालु से असर पड़ सकता है। उनकी मांग है कि सरकार व स्थानीय प्रशासन परिसर में मैडिकल कैंप की स्थापना करे जिससे कोरोना से बचा जा सके। ऐसे ही प्रयागराज में संगम तट व अन्य दूसरे धार्मिक स्थल भी सूने पड़े हैं।

बायोमेट्रिक पर रोक-

सरकारी महकमें के कामकाज में कोरोना का असर देखने को मिल रहा है। बायोमेट्रिक का सिस्टम छोड़ अब सभी अफसरों व कर्मचारियों के अपनी दैनिक हाजिरी अब रेजिस्टर में करने पड़ेगी। दिल्ली के बाद अब यूपी यह नियमावली देखने को मिल रही है। आजमगढ़ के पुलिस विभाग ने बायोमैट्रिक हस्ताक्षर पर कुछ समय के लिए बैन लगा दिया है। कारण कि विभाग को डर सता रहा है कि एक को सक्रमण हुआ तो बायेमैट्रिक उसे महामारी की तरह फैला देगी।