27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कोरोना से डरे लोगों के लिए अच्छी खबर, यूपी के लोगों को मिल गई बहुत बड़ी राहत

लखनऊ के केजीएमयू में होगी कोरोना की पुख्ता जांच, मरीजों का सैंपल पुणे भेजने की जरूरत नहीं...

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Nitin Srivastva

Mar 09, 2020

कोरोना से डरे लोगों के लिए अच्छी खबर, यूपी के लोगों को मिल गई बहुत बड़ी राहत

कोरोना से डरे लोगों के लिए अच्छी खबर, यूपी के लोगों को मिल गई बहुत बड़ी राहत

लखनऊ. अब कोरोना वायरस होने या न होने की पुष्टि राजधानी के केजीएमयू में ही हो जाएगी। पॉजिटिव मरीजों के सैंपल के फाइनल टेस्ट यहीं मुमकिन हो गए हैं। यानी सैंपल पुणे स्थित नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ वायरोलॉजी (एलआईवी) भेजने का झंझट खत्म हो गया है। प्रदेश में कोरोना का जांच सेंटर सबसे पहले केजीएमयू को बनाया गया। यहां अब तक ढाई सौ से अधिक संदिग्ध यात्रियों और मरीजों के सैंपल टेस्ट हो चुके हैं। इसमें आगरा के यात्रियों में पॉजिटिव केस आए हैं। बाकी निगेटिव रहे। केजीएमयू में आगरा के मरीजों में पॉजिटिव रिपोर्ट के बाद कंफर्मेशन रिपोर्ट पुणे एनआइवी से दी गई। इसके लिए मरीज के सैंपल पुणे भेजे गए थे। अब कंफर्मेशन रिपोर्ट केजीएमयू भी दे सकेगा। इसके लिए विशेष रिएजेंट केजीएमयू में आ गए हैं। डॉक्टरों के मुताबिक मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फ्लाइट से सैंपल पुणो भेजा जाता था। कंफर्मेशन रिपोर्ट आने में 48 घंटे लग जाते थे। लेकिन अब कंफर्मेशन रिपोर्ट केजीएमयू में ही मिल जाएगी।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से अब जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज, अलीगढ़ और बीएचयू, वाराणसी को भी जांच की जिम्मेदारी दी गई। इसी तरह यूपीयूएमएस सैफई को सैंपल कलेक्शन सेंटर की जिम्मेदारी दी गई है। केजीएमयू में अभी तक प्राथमिक स्तर पर जांच की जा रही थी। प्राथमिक जांच में रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर संबंधित सैंपल को एनआईवी पुणे भेजा जाता था और से पुष्टि के बाद ही ऐलान किया जाता था। लेकिन अब केजीएमयू में फाइनल जांच के बाद रिपोर्ट के आधार पर ही आगे का फैसला लिया जाएगा।

12 घंटे में मिलेगी रिपोर्ट

केजीएमयू के माइक्रोबायोलॉजी विभाग की अध्यक्ष डॉ. अमिता जैन के मुताबिक कोरोना मरीज की पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद फ्लाइट से सैंपल पुणे भेजा जाता था। फिर भी कंफर्मेशन रिपोर्ट आने में 48 घंटे लग जाते थे। वहीं केजीएमयू में अब 12 घंटे में ही फाइनल रिपोर्ट आ जाएगी। जिससे काफी समय बच सकेगा और सही समय पर मरीज का इलाज भी शुरू हो जाएगा।

थाइलैंड से लौटी महिला भर्ती

थाईलैंड से लौटी महिला में कोरोना के संदिग्ध लक्षण मिले। इसके बाद उसे एयरपोर्ट से केजीएमयू भेजकर भर्ती करा दिया गया। केजीएमयू में ऑस्ट्रेलियाई दंपति समेत पांच यात्री भर्ती किए गए। इन सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई। ऐसे में सभी को डिस्चार्ज कर दिया गया। इसके बाद अमेठी निवासी महिला को एयरपोर्ट से भेजा गया और रिपोर्ट निगेटिव आने पर डिस्चार्ज कर दिया गया।

उत्तर प्रदेश में कोरोना के नौ मरीज

उत्तर प्रदेश के आगरा में कोरोना के सात मरीज पाए गए हैं। इसके अलावा नोएडा और गाजियाबाद में एक-एक मामले सामने आ चुके हैं। आगरा में पाए गए मरीजों में कुछ इटली से लौटे थे और कुछ उनके संपर्क में आए थे। इन आठ कन्फर्म केस के अलावा राजधानी लखनऊ, नोएडा, वाराणसी और आगरा में कई संदिग्धों की निगरानी की जा रही है। कोरोना के मरीजों के संपर्क में आए सैकड़ों लोगों का COVID-19 टेस्ट किया जा चुका है। इसमें से कई मरीजों का टेस्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई है।

यह भी पढ़ें: इन 20 जिलों में होगी झमाझम बारिश, होली पर भी बरसेंगे बादल, मौसम विभाग का अलर्ट जारी