15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Coronavirus Update : यूपी में गुरुवार को मिले 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित, 600 गौतमबुद्धनगर और 408 लखनऊ में मिले

यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3121 नए केस मिले हैं। बुधवार को 2023, मंगलवार को 992 थी। प्रदेश में अब 8224 एक्टिव केस हैं। रिकवरी रेट भी 98.2 प्रतिशत हो गया है। जबकि पॉजिटिवटी रेट 1.83 प्रतिशत है। जो कि 0.5 था।

2 min read
Google source verification
Coronavirus Update : यूपी में गुरुवार को मिले 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित, 600 गौतमबुद्धनगर और 408 लखनऊ में मिले

Coronavirus Update : यूपी में गुरुवार को मिले 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित, 600 गौतमबुद्धनगर और 408 लखनऊ में मिले

लखनऊ. कोरोनावायरस धीरे धीरे फिर से कहर बन रहा है। सुरसा की तरह वह अपना मुंह बड़ा कर रहा है। कोरोना वायरस संक्रमण की तीसरी लहर ने अन्य राज्यों की तरह ही उत्तर प्रदेश में भी गति पकड़ ली है। यूपी में रोज करीब डेढ़ गुना नए केस बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे की जांच रिपोर्ट में उत्तर प्रदेश में 3121 नए कोरोनावायरस संक्रमित मिले हैं। इस वक्त 8224 कोरोनावायरस एक्टिव केस हो गए हैं। यूपी के अपर मुख्य सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, गुरुवार को प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के 3121 नए केस मिले हैं। बुधवार को 2023, मंगलवार को 992 थी। रिकवरी रेट भी 98.2 प्रतिशत हो गया है। जबकि पॉजिटिवटी रेट 1.83 प्रतिशत है। जो कि 0.5 था।

लखनऊ में 408 नए कोरोनावायरस मिले

अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, प्रदेश में बीते 24 घंटों में 1,96,502 जांचों में 3,121 कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई। बीते 24 घंटों में 47 लोगों ने कोरोना संक्रमण को मात दी है। गुरुवार को गौतमबुद्धनगर में रिकार्ड 600, लखनऊ में 408, मेरठ में 401, गाजियाबाद में 382, आगरा में 131, प्रयागराज में 128 तथा वाराणसी में 126 नए संक्रमित मिले हैं। इसके बाद से यूपी में जनता में घबराहट फैल गई है।

7 लाख बच्चों का टीकाकरण

इधर यूपी सरकार ने जमीनी स्तर पर मोर्चा संभाल लिया है। सीएम योगी आदित्यनाथ के आदेशों के अनुसार यूपी में टेस्टिंग व टीकाकरण की रफ्तार को तेजी से बढ़ाया जा रहा है। जिसका परिणाम है कि यूपी में अब तक 09 करोड़ 39 लाख से अधिक टेस्ट व 20 करोड़ 69 से अधिक वयस्कों का टीकाकरण किया जा चुका है। प्रदेश में तीन जनवरी से शुरू हुए 15 से 18 साल के बच्चों के टीकाकरण अभियान में अब तक यूपी में 7 लाख से अधिक टीकाकरण किया जा चुका है।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Update : यूपी में रात्रिकालीन कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां आज से प्रभावी, असमंजस खत्म स्कूलों में 16 जनवरी तक छुट्टी

रोजाना चार लाख टेस्ट के निर्देश

योगी सरकार ने ऑक्सीजन प्लांट, बेड, डॉक्टरों व कर्मचारियों, अस्पताल, वेंटिलेटर की संख्या में इजाफा किया है। प्रदेश में कोविड के बढ़ते मामलों को देखते हुए तैनात किए गए नोडल अधिकारी हर स्थिति पर सीधी नजर रख रहे हैं। सीएम ने हर दिन न्यूनतम तीन से चार लाख टेस्ट किए जाने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं।

यह भी पढ़ें : Coronavirus Update : एसजीपीजीआई सहित तीन जिलों में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा शीघ्र

जीनोम सिक्वेंसिंग में तेजी लाएं

सीएम योगी ने केजीएमयू, आरएमएल और एसजीपीजीआई लखनऊ में जीनोम सिक्वेंसिंग की सुविधा को विस्तार देने के निर्देश दिए हैं।

नाइट कर्फ्यू समेत अन्य पाबंदियां प्रभावी

1. गुरुवार से रात्रिकालीन कोरोना कर्फ्यू का समय दो घंटे बढ़ा।
2. अब रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक नाइट कर्फ्यू।
3. जिन जिलों में 1000 कोरोना संक्रमित पाए जाएंगे वहां जिम, स्पा, सिनेमा हाल, बैंक्वेट हाल, रेस्टोरेंट 50 प्रतिशत क्षमता के साथ संचालित होंगे।
4. बंद स्थानों पर शादी में एक समय में 100 से अधिक लोग होंगे शामिल।
5. खुले स्थानों पर कुल क्षमता के 50 फीसदी शामिल होने की अनुमति।
6. साथ ही सेनिटाइजर और मास्क का प्रयोग अनिवार्य।