
लखनऊ. सीपीएटी 2017 के चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया 13 अक्टूबर 2017 को शुरू किया गया था। अब तक 4800 उम्मीदवारों ने चॉइस फिलिंग की प्रक्रिया पूरी की है। कुल पंजीकृत उम्मीदवार 6200 हैं। शनिवार को कुछ नए कॉलेज जोड़े गए हैं। परीक्षा आयोजन समिति ने चॉइस लॉक कर चुके उम्मीदवारों को नए कालेजों का भी विकल्प उपलब्ध कराने के मकसद से उनके लॉक हुए विकल्पों को अनलॉक कर दिया है।
नए कालेज भी चॉइस विकल्प में शामिल
पूर्व में चॉइस लॉक कर चुके अभ्यर्थी नए कालेजों को भी चॉइस के विकल्प में ले सकते हैं। चॉइस अनलॉक होने के बाद अभ्यर्थी को पुराना विकल्प भी बरक़रार रखने की सुविधा रहेगी। चॉइस अनलॉक होने से अभ्यर्थियों को नए कॉलेजों को चॉइस में शामिल करने की सुविधा हासिल होगी। यदि अभ्यर्थी चाहें तो पहले से सबमिट किये विकल्पों को पुनर्व्यवस्थित कर सकते हैं।
16 अक्टूबर तक लॉक कर सकेंगे चॉइस
CPAT 2017 के प्रदेश प्रोफेसर नवीन खरे ने बताया कि सभी अभ्यर्थियों को एसएमएस के माध्यम से सूचित किया गया है। यदि उम्मीदवार विकल्प परिवर्तन नहीं चाहते हैं तो सीट अलाटमेंट के पूर्व उसके पूर्व में चुने गए विकल्प अपने आप लॉक हो जायेंगे। काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन पंजीकरण 15 अक्टूबर 2017 को खत्म होगा जबकि विकल्प भरना 16 अक्तूबर 2017 की आधी रात तक किया जा सकेगा। सीट आवंटन के पहले चरण की प्रक्रिया 17 अक्टूबर 2017 को होगी। सीट अलाटमेंट का रिजल्ट अभ्यर्थी के व्यक्तिगत लॉगिन पर उपलब्ध होगा। इसके बाद अभ्यर्थी अपग्रेड का विकल्प जमा करेंगे और फिर परामर्श डाउनलोड करना होगा। इस सत्यापन पत्र में शुल्क जमा करने के बारे में सारी जानकारी होगी। लखनऊ विश्वविद्यालय ने काउंसलिंग में शुल्क के भुगतान के लिए क्रेडिट कार्ड और डेबिट कार्ड के विकल्प की भी व्यवस्था की है।
यह भी पढ़ें - अयोध्या में छोटी दीपावली पर एक दीपक बुंदेलखंड के नाम
Updated on:
14 Oct 2017 06:52 pm
Published on:
14 Oct 2017 06:51 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
