
UP Weather forecast
लखनऊ. Rain Alert in UP. उत्तर प्रदेश के 27 जिलों में चक्रवात यास (Cyclone Yaas) का असर देखने को मिल सकता है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) (Indian Meteorological Department) ने उत्तर प्रदेश के कम से कम 27 जिलों में अगलते तीन दिन 27-29 मई तक भारी बारिश और तूफान जैसी स्थिति का अनुमान जताया है। मौसम विभाग (UP Weather Forecast) द्वारा चिह्नित जिलों में मुरादाबाद, बिजनौर, अमरोहा, संभल, बदायूं, कासगंज, बहराइच, बाराबंकी, गोंडा, श्रावस्ती, बलरामपुर, सिद्धार्थनगर, बस्ती, अयोध्या, अमेठी, सुल्तानपुर, जौनपुर, अंबेडकर नगर, मऊ, आजमगढ़, गाजीपुर बलिया, देवरिया, संत कबीर नगर और महाराजगंज शामिल हैं। इन जिलों के जिलाधिकारियों को आवश्यक व्यवस्था करने के निर्देश दे दिए गए हैं।
ब्लू अलर्ट जारी-
मौसम विज्ञान केंद्र लखनऊ (IMD Lucknow) में पूर्वी यूपी (Rain in Western UP) के लिए ब्लू अलर्ट (Blue Alert) जारी किया है। यहां के कई जिलों में 27-29 मई तक गरज व चमक के साथ बारिश हो सकती है। ब्लू अलर्ट तभी जारी होता है, जब लगभग सभी जिलों में बारिश की संभावना हो। यह चेतावनी चक्रवात यास के मद्देनजर जारी की गई है, जो तेज हो गया है और देश के पूर्वी तट की ओर बढ़ रहा है। चक्रवात का प्रभाव पूर्वी भारतीय राज्यों झारखंड, बिहार और उत्तर प्रदेश में महसूस किया जाएगा। यूपी के गोरखपुर, प्रयागराज और लखनऊ में भी चक्रवात के कारण मौसम में बदलाव हो सकता है। बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) के पूर्व प्रोफेसर और जलवायु वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडे के अनुसार, चक्रवात से प्रभावित राज्यों के कई क्षेत्रों में तेज हवा और बारिश हो सकती है।
Updated on:
26 May 2021 01:53 pm
Published on:
25 May 2021 07:31 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
