7 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

catch_icon

प्लस

epaper_icon

ई-पेपर

profile_icon

प्रोफाइल

आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी हुई निलंबित, जानिए वजह

ज्योति अवस्थी के ऊपर कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ भी उत्पीड़न करने का लगा था आरोप। आरोपों पर दोषी पाए जाने पर दबंग ज्योति अवस्थी के ऊपर गिरी गाज।

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

May 26, 2023

मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।

मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।

आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित । सुर्खियों में रहने वाली आलमबाग बस स्टेशन की केंद्र प्रभारी दबंग ज्योति अवस्थी निलंबित। ज्योति अवस्थी के कई वीडियो पहले भी सोशल मीडिया पर हो चुके हैं वायरल ।

यह भी पढ़ें: Khelo India 2023 : खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स की खूबसूरत देखें तस्वीरें

कवरेज करने गई मीडिया पर भी ज्योति अवस्थी के इशारे पर हुआ था हमला। कवरेज करने गई के मीडिया पर ज्योति अवस्थी के इशारे पर आलमबाग बस स्टेशन पर हुआ था हमला । यात्रियों के साथ भी मारपीट के ज्योति अवस्थी के कई वीडियो हुए थे वायरल ।

यह भी पढ़ें: नवनिर्वाचित महापौर और पार्षदों के शपथ ग्रहण समारोह पर विपक्ष हुआ नाराज, 350 करोड़ के कर्जे में है नगर निगम

प्रधान प्रबंधक अशोक कुमार ने ज्योति अवस्थी के ऊपर की कार्यवाही। ज्योति अवस्थी के ऊपर उच्च अधिकारियों के आदेशों/निर्देशों के अवहेलना किए जाने एवं मनमाने ढंग से कार्य करने आदि के दृष्टिगत पूर्ण रूप से दोषी पाए जाने पर हुई कार्यवाही ।


यह भी पढ़ें: Weather in Lucknow: मौसम अलर्ट लखनऊ में अभी और चढ़ेगा पारा, मौसम में होगा बदलाव


बस स्टेशन में स्थित कैंटीन में मानक के अनुसार सामग्री ना बेचे जाने के संबंध में केंद्र प्रभारी के पद पर रहते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन ज्योति अवस्थी को ना करना पड़ा भारी। ज्योति अवस्थी के ऊपर कंडक्टर और ड्राइवरों के साथ भी उत्पीड़न करने का लगा था आरोप। आरोपों पर दोषी पाए जाने पर दबंग ज्योति अवस्थी के ऊपर गिरी गाज।