
Deadline To Submit Life certificate Extended Till 31st December
लखनऊ. उत्तर प्रदेशवासियों के लिए राहत भरी खबर है। सरकार ने पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र यानी लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की समय सीमा बढ़ा दी है। लाइफ सर्टिफिकेट जमा करने की आखिरी तारीख 31 दिसंबर कर दी गई है। सर्टिफिकेट ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों मोड में जमा किए जा सकते हैं। पेंशनर्स लाइफ सर्टिफिकेट को डोर स्टेप सर्विस के जरिये भी जमा कर सकते हैं। पेंशन और पेंशनभोगी कल्याण विभाग ने कहा कि पेंशनभोगी 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के डोर स्टेप बैंकिंग एलायंस या डाक विभाग की डोर स्टेप सर्विस का उपयोग करके डिजिटल लाइफ सर्टिफिकेट जमा कर सकते हैं।
एलायंस में यह बैंक शामिल
डोरस्टेप बैंकिंग एलायंस 12 सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के बीच एक गठबंधन है, जिसमें स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा, बैंक ऑफ इंडिया, केनरा बैंक, बैंक ऑफ महाराष्ट्र आदि शामिल हैं।
डिजिटल तरीके से जनरेट हो सकता है लाइफ सर्टिफिकेट
पेंशनर्स को अपना लाइफ सर्टिफिकेट बनवाने के लिए स्वयं ऑफिस जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। लाइफ सर्टिफिकेट ऑनलाइन भी बनावाया जा सकता है। केंद्र सरकार के लाइफ सर्टिफिकेट पोर्टल https://jeevanpramaan.gov.in/ से आप डिजिटल तरीके से लाइफ सर्टिफिकेट जेनरेट कर सकते हैं। आधार बेस्ड ऑथेन्टिकेशन के जरिए डिजिटल सर्टिफिकेट जेनरेट किया जा सकता है।
Published on:
06 Dec 2021 12:00 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
