उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि उत्तर प्रदेश में होने वाले नगर निकाय चुनाव की घोषणा कर दी गई है। यह चुनाव दो चरणों में होंगे। पहले चरण में 4 मई को और दूसरे चरण में 11 मई को मतदान होगा। प्रदेश में 18 मंडल हैं, इसलिए आधे-आधे मंडलों में दो चरणों में मतदान की घोषणा की गई है।