22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Deputy CM का एक्शन : नशे में की ड्यूटी तो अधीक्षक के निलंबन का आया आदेश, जाने वजह

डॉक्टर पर मरीजों की प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराने के भी आरोप, डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने जांच के भी दिए आदेश।

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Ritesh Singh

Oct 29, 2023

मरीजों को सुविधा देने की जगह प्राइवेट पैथोलॉजी भेजा गया

मरीजों को सुविधा देने की जगह प्राइवेट पैथोलॉजी भेजा गया

नशे में ड्यूटी करने के आरोप में जालौन स्थित कालपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) के अधीक्षक पर गाज गिरी। डिप्टी सीएम ने सीएचसी अधीक्षक को निलंबित करने का आदेश दिया है। अधीक्षक पर मरीजों का प्राइवेट पैथोलॉजी से जांच कराने का इल्जाम लगा। इन मामलों की डिप्टी सीएम ने जांच के आदेश दिए हैं।

ये था पूरा मामला
जालौन के हीरापुरस गांव निवासी डालचन्द्र के 26 वर्षीय बेटे श्री लाल की तबीयत बिगड़ गई थी। परिजन पांच जुलाई को बेटे को लेकर सीएचसी पहुंचे। सीएचसी अधीक्षक डॉ. उदय कुमार ने मरीज श्री लाल को खून संबंधी जांच लिखी। साथ ही जांच अस्पताल से न कराने की सलाह दी। निजी पैथोलॉजी का पता बताया। लगातार दो दिनों तक मरीज को भेजकर वहां से जांच कराई। रोगी दूसरे दिन निजी पैथोलॉजी नहीं पहुंच पाया। मरीज की मृत्यु हो गई। मामले की जांच कराई गई। चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय कुमार द्वारा नशे में ड्यूटी किये जाने की बात भी सामने आयी।

मरीजों को सुविधा देने की जगह प्राइवेट पैथोलॉजी भेजा गया
अस्पताल में पैथोलॉजी जांच की पर्याप्त सुविधाएं हैं। इसके बावजूद रक्त की जांच निजी पैथोलॉजी से कराई गई। साथ ही मरीज को समय से एम्बुलेंस उपलब्ध नहीं कराई गई। नशे में ड्यूटी करते हुए अपने दायित्वों में लापरवाही बरती गई। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दोषी सीएचसी के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. उदय कुमार को निलंबित कर दिया है। झांसी स्थित अपर निदेशक कार्यालय से डॉ. उदय को सम्बद्ध कर दिया गया है। साथ ही डॉ. उदय के खिलाफ वृहद् दण्ड की विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश दिए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव को कार्यवाही के निर्देश दिए हैं।


प्राइवेट प्रैक्टिस के आरोप की जांच होगी
बिना सूचना ड्यूटी से गायब रहने वाले डॉक्टरों के खिलाफ डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने और सख्ती शुरू कर दी है। गाजीपुर के उप मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. सुजीत कुमार मिश्र के खिलाफ कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। डिप्टी सीएम ने कहा कि डॉ. सुजीत उच्चाधिकारियों निर्देशों की अवहेलना कर रहे थे। बिना सूचना ड्यूटी से अनुपस्थित रहकर प्राइवेट प्रैक्टिस में संलिप्त थे।

यह भी पढ़े : लखनऊ के राजकीय जुबली इंटर कॉलेज के कल होगा ब्लैक आउट मॉक ड्रिल का प्रदर्शन

टीकाकरण जैसे जनहित के सरकारी कार्यों में दिलचस्पी नहीं दिखाई। लिहाजा डॉ. सुजीत कुमार मिश्रा के विरुद्ध वृहद दण्ड की विभागीय कार्यवाही किये जाने के निर्देश प्रमुख सचिव, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को दिये गये हैं।