22 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

गैंगरेप पीड़िता के पति को टॉर्चर करने के मामले में डीजीपी का बड़ा एक्शन, कहा- पुलिसकर्मियों को जेल भेज दो

- पुलिस के थर्ड डिग्री इस्तेमाल करने पर डीजीपी ओपी सिंह सख्त- कहा- मुकदमा दर्ज कर दोषी पुलिसकर्मियों को भेज दो जेल

less than 1 minute read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Jul 09, 2019

DGP OP Singh

गैंगरेप पीड़िता के पति को टॉर्चर करने के मामले में डीजीपी का बड़ा एक्शन, कहा- पुलिसकर्मियों को जेल भेज दो

लखनऊ. सामूहिक बलात्कार पीड़िता के पति की शिकायत सुनना तो दूर पुलिसवालों (UP Police) ने उसे ही थर्ड डिग्री का टॉर्चर दिया। इतना ही नहीं उसकी दोनों उंगलियां भी तोड़ दीं। मामले की जानकारी मिलते ही उत्तर प्रदेश के डीजीपी ओम प्रकाश सिंह ने कड़ा रुख अपनाते हुए आरोपित पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज करते हुए जेल में डालने का आदेश दिया है। मामला उत्तर प्रदेश के मैनपुरी जिले का है।

घटना शुक्रवार की है। पीड़त पक्ष की शिकायत के मुताबिक, दोनों पति-पत्नी बाइक से जा रहे थे। रास्ते में उन्हें कार सवार तीन बदमाशों ने रोक लिया और मारपीट की। पीड़ित पति का कहना है कि बदमाशों ने पति की आंख में कोई पाउडर डाल दिया और उसकी पत्नी को अगवा कर ले गये और कार में ही महिला का गैंगरेप किया। घटनास्थल से थोड़ी दूर आगे जाने पर महिला बेसुध मिलता था।

यह भी पढ़ें : अब ऑटो, टैंपो व ई-रिक्शा में म्यूजिक बजा तो कटेगा चालान, महिलाएं बोलीं- थैंक्यू Lucknow police

डीजीपी ने दिया बड़ा आदेश
घटना के बाद पीड़ित महिला के पति ने पुलिस हेल्पलाइन नंबर (डायल 100) पर फोन किया। आरोप है कि मौके पर पहुंचे पुलिसकर्मियों ने उस पर फर्जी शिकायत करने का आरोप लगाते हुए उसे मारा-पीटा। उसकी दोनों उंगलियां भी तोड़ दीं। इसके बाद पीड़ित महिला किसी तरह थाने पहुंची और मुकदमा दर्ज कराया। मामला संज्ञान में आते ही डीजीपी ओपी सिंह ने कहा कि मामले में दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ केस दर्ज किया जाये और उन्हें जेल भी भेजा जाये।

यह भी पढ़ें : दहशत के अंधेरे में तालीम की रोशनी फैला रही पुलिस, ताकि फिर कोई न बने डकैत