
लखनऊ. ट्रेनों के बेहतर संचालन के लिए और यात्रियों की राहत के लिए चारबाग रेलवे स्टेशन पर गाड़ियों की तबादली की जाएगी। चारबाग स्टेशन से दिल्ली के लिए चलने वाली ट्रेन को लखनऊ जंक्शन शिफ्ट किया जाएगा और लखनऊ जंक्शन से गोरखपुर के लिए आने जाने वाली ट्रेनों को चारबाग पर लाया जाएगा। इससे यात्रियों को सुविधा होगी। हालांकि, इससे लखनऊ जंक्शन पर कैब वे की भीड़ बढ़ सकने की संभावना है।
कैब वे की बढ़ेगी भीड़
कैब वे के रास्ते प्लैटफॉर्म नंबर छह पर यात्री जाते हैं। वहीं अब गोमती एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल को जंक्शन पर शिफ्ट किया जाएगा। इससे जो यात्री इन ट्रेनों से सफर करेंगे, उन्हें कैब वे के जरिये प्लैटफॉर्म पर पहुंचना होगा। इससे इस प्लैटफॉर्म पर कैब वे की भीड़ बढ़ेगी और इसे कम करने के इंतजाम करना पड़ा।
चारबाग का घटेगा लोड
मंत्रालय में रेलवे बोर्ड पर चेयरमैन का पद संभालने वाले अश्विनी लोहानी ने कहा कि गोमती एक्सप्रेस, एसी एक्सप्रेस और लखनऊ मेल को जंक्शन पर शिफ्ट किया जा रहा है। इससे ट्रेनों का संचालन बेहतर होगा और यात्रियों को राहत भी मिलेगी। ट्रेनों की शिफ्टिंग से चारबाग रेलवे स्टेशन पर लोड कम होगा। हां, कैब वे का लोड जरूर बढ़ सकता है। चारबाग रेलवे स्टेशन पर दो सौ से अधिक ट्रेनें हर रोज आती जाती हैं। लखनऊ जंक्शन पर करीब 90 ट्रेनें चलती हैं। चारबाग रेलवे स्टेशन पर गाड़ीयां कम होने की वजह से ट्रेनों की शिफ्टिंग से वहां पर गाड़ीयों का संचालन बेहतर तरीके से हो सकेगा।
ट्रेनों क शेड्यूल
ट्रेन लखनऊ से टाइम
गोमती एक्सप्रेस सुबह 6 बजे 09:05
लखनऊ मेल रात 10:15 बजे 09:05
एसी एक्सप्रेस रात 11:30 बजे 08:05
चारबाग रेलवे स्टेशन से चलने वाली ट्रेनों को लखनऊ जंक्शन पर शिफ्ट किया जाएगा। वहीं लखनऊ जंक्शन पर प्लैटफॉर्म नंबर छह पर ट्रेनें बढ़ाने का कार्य भी किया जाएगा। दूसरे प्लैटफॉर्म पर आने वाली ट्रेनों को प्लैटफॉर्म पर शिफ्ट किया जाएगा।
Published on:
17 Feb 2018 02:54 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
