
कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष को मिठाई खिलाते पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे।
DK Shivakumar Aur Siddaramaiah who will be next Karnataka CM: कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत हासिल हुआ है। इसके बाद पार्टी आलाकमान अब इस बात को तय करने में लगा है कि दो सीनियर नेताओं डीके शिवकुमार और सिद्धारमैया में से किसे अगला मुख्यमंत्री बनाया जाएगा। पूर्व सीएम सिद्धारमैया और कर्नाटक कांग्रेस अध्यक्ष डीके में से कौन सीएम होगा। इस पर कांग्रेस की ओर से अभी कुछ भी नहीं कहा गया है लेकिन राष्ट्रीय लोकदल की ओर से बड़ा दावा आया है। पार्टी नेता रोहित अग्रवाल ने कहा है कि डीके शिवकुमार कर्नाटर के सीएम बनने जा रहे हैं।
राष्ट्रीय लोकदल के प्रवक्ता और पार्टी के यूपी के व्यापार प्रकोष्ठ के अध्यक्ष रोहित अग्रवाल ने सोमवार शाम साढ़े सात बडे एक ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने लिखा है, "डीके शिवकुमार होंगे कर्नाटक के अगले मुख्यमंत्री''
कांग्रेस ने अगले सीएम पर क्या कहा है?
कर्नाटक में अगला सीएम कौन होगा, ये तय करने के लिए कांग्रेस विधायक दल की सोमवार को बैाठक हुई है। नवनिर्वाचित विधायकों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पास कर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरड़े को अगला सीएम चुनने का अधिकार दिया है।
विधायकों ने कहा है कि जिसे भी खड़गे चुनेंगे, उस पर सभी सहमत रहेंगे। इसके बाद लगातार कांग्रेस अध्यक्ष की अलग-अलग नेताओं के साथ बैठकें चल रही हैं। बता दें कि कर्नाटक में कांग्रेस ने 220 में से 135 सीटों पर जीत दर्ज कर भारी बहुमत हासिल किया है।
Updated on:
16 May 2023 09:48 am
Published on:
16 May 2023 09:42 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
