15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

यूपी में अब तक पकड़े जा चुके हैं दर्जनों आतंकी, सुरक्षाबलों ने हर साजिश की नाकाम

- आतंकी संगठन अलकायदा कमांडर आसिम उमर की मौत के बाद यूपी में स्लीपिंग मॉड्यूल्स की तलाश और तेज- पश्चिमी उत्तर प्रदेश के संभव निवासी था अफगानिस्तान में मारा गया आतंकी आसिम उमर

3 min read
Google source verification

लखनऊ

image

Hariom Dwivedi

Oct 10, 2019

 terrorist arrested

उत्तर प्रदेश में बीते वर्षों में कई आतंकी और स्लीपिंग मॉड्यूल्स पकड़े जा चुके हैं, जो यूपी को दहलाने की योजना बना रहे थे

लखनऊ. आतंकी संगठन अलकायदा कमांडर आसिम उमर को सुरक्षाबलों ने अफगानिस्तान में मार गिराया। आसिम अलकायदा चीफ अयमान अल जवाहिरी का करीबी था, जिसने 2015 में वीडियो जारी कर अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र संघ और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस्लाम का दुश्मन बताते हुए हमले की धमकी दी थी। अफगानिस्तान के नेशनल सिक्योरिटी डायरेक्टर ने ट्वीट कर आतंकी के मारे जाने की जानकारी देते हुए कहा कि सेना की एयर स्ट्राइक में अलकायदा का भारतीय उपमहाद्वीप प्रमुख असीम उमर मारा गया। आसिम के मारे जाने के औपचारिक एलान के बाद यूपी में भी आतंकियों और उनके स्लीपिंग मॉड्यूल्स की तलाश और तेज हो गई है। गौरतलब है कि सुरक्षाबलों की सक्रियता ने कई बार आतंकियों की साजिश को नाकाम करते हुए उन्हें या तो सलाखों के पीछे पहुंचाया या फिर मार गिराया है। उत्तर प्रदेश में बीते वर्षों में कई आतंकी और स्लीपिंग मॉड्यूल्स पकड़े जा चुके हैं, जो यूपी को दहलाने की योजना बना रहे थे।

स्लीपिंग मॉड्यूल पाक खुफिया एजेंसी आइएसआइ के लिए काम करते हैं। स्लीपिंग मॉड्यूल का काम आइएसआइ के ट्रेंड एजेंटों, जासूसों और आतंकियों को एक तरह से सुरक्षा कवच और सुविधाएं उपलब्ध कराने के अलावा जरूरी सूचनाएं देना होता है। इनके संपर्क काफी गहरे होते हैं। आइएसआइ एजेंटों को स्थानीय स्तर पर सूचनाएं उपलब्ध कराने के लिए स्लीपिंग मॉड्यूल साथ रहते हैं। खासकर पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कई ऐसे मामले सामने आ चुके हैं। बीते वर्षों में उत्तर प्रदेश के कई जिलों से आतंकी पकड़े जा चुके हैं। इनमें लखनऊ, कानपुर सहित पश्चिमी यूपी के कई जिले शामिल हैं।

लखनऊ में हुआ था सैफुल्ला का एनकाउंटर
मार्च 2017 में सुरक्षा बलों ने लखनऊ में छिपे आतंकी सैफुल्ला को मार गिराया था, जो आइएसआइएस के खुरासान माड्यूल का सदस्य था। वह कानपुर का रहने वाला था। वारदात के बाद कानुपर और उन्नाव में भी कई आतंकियों की गिरफ्तारी हुई थी। सितंबर 2018 में चकेरी के जाजमऊ अहिरवां स्थित शिवनगर कॉलोनी पकड़े गए हिजबुल मुजाहिदीन के आतंकी कमरुज्जमां उर्फ कमरुद्दीन उर्फ डॉ. हुरैरा को गिरफ्तार किया था। एनआइए और एटीएस को पूछताछ में इसने एक और आतंकी ओसामा बिन जावेद का नाम लिया था, जो हिजबुल मुजाहिद्दीन का कमांडर था। सितंबर 2019 में जिसे जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों ने मार गिराया था।

यह भी पढ़ें : शातिर अपराधियों के लिए लखनऊ पुलिस का 'ऑपरेशन-420', अब नहीं बच पाएंगे सफेदपोश क्रिमिनल

अब तक पकड़े गए आतंकी
फरवरी 2019 : सहारनपुर से जैश-ए-मोहम्मद के शाहनवाज अहमद तेली और आकिब मलिक गिरफ्तार
अक्तूबर 2018 : बुलंदशहर में जाहिद निवासी खुर्जा को गिरफ्तार किया गया
अक्तूबर 2018 : मेरठ कैंट से सेना का सिग्नल मैन कंचन सिंह पकड़ा गया
मार्च 2017 : आतंकी गिरोह खुरासान मॉड्यूल के तीन आतंकी कानपुर से गिरफ्तार।
नवंबर 2015 : एसटीएफ ने मेरठ कैंट से आईएसआई एजेंट इजाज दबोचा
अगस्त 2014 : मेरठ से संदिग्ध आईएसआई एजेंट आसिफ अली गिरफ्तार
अप्रैल 2014 : पटना में विस्फोट के संदिग्ध को पनकी स्टेशन के पास से एटीएस ने पकड़ा
जुलाई 2012 : कानपुर सेंट्रल स्टेशन से फिरोज नाम के संदिग्ध की गिरफ्तारी
सितंबर 2011 : आइएसआइ एजेंट फैसल रहमान उर्फ गुड्डू को एटीएस ने रेलबाजार से किया गिरफ्तार
जनवरी 2009 : सहारनपुर से आईएसआई एजेंट आमिर अहमद उर्फ भूरा गिरफ्तार
सितंबर 2009 : आइएसआइ एजेंट इम्तियाज सचेंडी से कानपुर से गिरफ्तार
सितंबर 2009 : बिठूर से आइएसआइ एजेंट वकास की गिरफ्तारी
दिसंबर 2008 : सीआरपीएफ कैंप में आतंकी हमले से जुड़े लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी फहीम अंसारी गिरफ्तार
जून 2007 : बिजनौर में भारी मात्रा में आरडीएक्स के साथ हूजी के दो आतंकी गिरफ्तार
अगस्त 2005 : लश्कर-ए-तैयबा के चीफ कोऑर्डिनेटर अबू रज्जाक मसूद का मुजफ्फरनगर कनेक्शन मिला
मार्च 2005 : मेरठ से खलील हुसैन शाह नाम का आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
अप्रैल 2004 : मेरठ से रूबी बेगम नाम की आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
मार्च, 2003 : मुजफ्फरनगर से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी सज्जाद और इत्तफाकुल गिरफ्तार
जुलाई 2002 : मुजफ्फरनगर से एक आईएसआई एजेंट गिरफ्तार
जुलाई 2002 : मुरादाबाद से हिज्बुल मुजाहिदीन से ताल्लुक रखने वाले पांच आतंकी गिरफ्तार
जून 2002 : पाक को भारतीय सेना के गोपनीय दस्तावेज मुहैया कराने वाले एक एजेंट को पकड़ा गया
मार्च 2002 : हापुड़ से लश्कर-ए-तैयबा के चार आतंकी पकड़े गए
जनवरी 2002 : गाजियाबाद में एक आईएसआई एजेंट को मुठभेड़ में मार गिराया गया
मई 2001 : सहारनपुर से आईएसआई का एजेंट पकड़ा गया
अप्रैल 2001 : पाकिस्तान से ट्रेंड आतंकी हापुड़ के एक मदरसे से पकड़ा गया

यह भी पढ़ें : बुर्का पहनकर गर्लफ्रेंड से मिलने पहुंचा था इंजीनियरिंग का छात्र, एक गलती से प्रेमी का खुल गया सारा राज