
लखनऊ. पूर्वोत्तर रेलवे लखनऊ मंडल में चल रहे स्काउट्स एवं गाइड्स के शिविर में गुरुवार को डीआरएम सहित रेलवे के अन्य अफसरों ने पहुंचकर रक्तदान किया और विद्यार्थियों को रक्तदान के लिए प्रेरित किया। ऐशबाग स्थित स्काउट्स एवं गाइड्स जिला प्रशिक्षण केन्द्र में एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ और पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स जिला संघ लखनऊ के सहयोग से स्वैच्छिक रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का उद्घाटन मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक ने किया। इस शिविर में डीआरएम सहित अन्य रेलवे अधिकारियों , रेलकर्मियों एवं पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स के रोवर, रेंजर्स व पदाधिकारियों सहित कुल 30 लोगों ने स्वैच्छिक रक्तदान किया।
अफसरों ने किया रक्तदान के लिए प्रेरित
इस अवसर पर मण्डल रेल प्रबन्धक विजयलक्ष्मी कौशिक, अपर मण्डल रेल प्रबंधक एवं मुख्य जिला आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स मुकेश, वरिष्ठ मण्डल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन व जिला आयुक्त पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउट्स एवं गाइड्स राजेश अवस्थी, वरिष्ठ मण्डल वि़द्युत इंजीनियर राघवेन्द्र कुमार व वरिष्ठ मण्डल वि़द्युत इंजीनियर टीआरडी जितेन्द्र यादव ने रक्तदान करते हुए लोगो को रक्तदान के लिए प्रेरित करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। इस शिविर का संचालन मोबाईल ब्लड डोनर वैन में किया गया जिसमें एसजीपीजीआईएमएस लखनऊ के चिकित्सकों एवं पैरामेडिकल स्टाफ द्वारा रक्तदान कर्ताओं का रक्तचाप, हीमोग्लोबीन, ब्लड ग्रुप आदि की जाॅंच की गई तथा स्वास्थ्य की उचित देख भाल के लिए काउंसलिंग भी की गई।
रेलवे के अफसर रहे कार्यक्रम में मौजूद
रक्तदान शिविर में वरिष्ठ ईडीपीएम ज्योति भास्कर कैरों, मण्डल यांत्रिक इंजीनियर कैरेज एण्ड वैगन कार्तिकेय सिंह, कोचिंग डिपो अधिकारी रमाशंकर सिंह , जिला सचिव पूर्वोत्तर रेलवे भारत स्काउटस एवं गाइड्स अनूप कुमार एवं अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
यह भी पढें - सेहत सुधारो सरकार - बन गए ट्रामा सेंटर के बिल्डिंग, स्टाफ की कमी के कारण नहीं मिल रहा इलाज
Published on:
25 Jan 2018 08:01 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
