scriptEgg Rate Today (2nd January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: सर्दी की वजह से अंडों की डिमांड बढ़ी | Egg Rate Today in Uttar Pradesh Egg Price Today in Uttar Pradesh | Patrika News

Egg Rate Today (2nd January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: सर्दी की वजह से अंडों की डिमांड बढ़ी

locationलखनऊPublished: Jan 02, 2022 09:06:13 am

Submitted by:

Nitish Pandey

Egg Price Today: सर्दी में अंडों की डिमांड में जबरदस्त उछाल आया है। इस समय खुदरा बाजार में कच्चा अंडा सात रुपये और उबला अंडा नौ से दस रुपये प्रति पीस तो एक अंडे का आमलेट भी 20 से 25 रुपये में बिक रहा है।

egg_rate_today_in_uttar_pradesh.jpg
Egg Rate Today (2nd January 2022): सर्दी की वजह से अंडों की डिमांड बढ़ने के साथ ही दाम भी बढ़े हैं, पहले अंडे की कैरट (30 अंडे) 150 रुपये में बिक रहे थे, जबकि रविवार को 180 रुपये कैरट के हिसाब से बिक्री हो रही है। दिसंबर के महीने में सर्दी बढ़ने के साथ ही अंडे की डिमांड भी बढ़ गई है। एक महीने के अंदर 10 रुपये तक रेट बढ़ गए हैं। 02 जनवरी को थोक बाजार में 100 अंडों के दाम 567 रूपए बिक रहे हैं। वहीं खुदरा बाजार में 100 अंडों की कीमत 644 रुपये है। तो वहीं सुपर मार्केट में अंडे 686 रुपए बिक रहे हैं। नानवेज खाने वाले आजकल रोज अंडा खा रहे हैं। सुबह नाश्ते की शुरुआत ही अंडे से होती है। कोई चाय के साथ उबला हुआ अंडा लेता है तो कोई आमलेट। आजकल घरों में अंडा करी भी खूब बन रही है। डिमांड बढ़ने की वजह से दाम में भी इजाफा हुआ है।
यह भी पढ़ें

Egg Rate Today (01 January 2022), Egg Price Today in Uttar Pradesh: जनवरी में अंडा हो सकता है सस्ता

Egg Price Egg Price Today (2nd January 2022): दिसंबर शुरू होते ही सर्दी बढ़ गई थी, लेकिन कुछ दिनों से तो सर्दी सितम ढा रही है। सर्दी बढ़ने का असर लोगों के खानपान पर भी पड़ने लगा है। तमाम लोग सर्दी से बचने के लिए खानपान पर विशेष ध्यान दे रहे हैं। अंडे के कारोबार से जुड़े एक व्यापारी ने बताया कि वह अकेले ही रोज 50 हजार अंडे बेच रहे हैं, जबकि दो सप्ताह पहले 45 हजार बेच रहे थे। डिमांड बढ़ने के साथ ही अंडे के दाम भी बढ़े हैं, पहले वह अंडे की कैरट (30 अंडे) 160 रुपये में बेच रहे थे, जबकि शनिवार को 180 रुपये कैरट के हिसाब से बिक्री हुई। फुटकर में दुकानदार 180 रुपये कैरट बेच रहे हैं, जबकि पहले 160 रुपये में बेच रहे थे।
Egg Rate Today Noida

अंडे खाने के शौकीनों की जेब पर तगड़ी मार पड़ रही है। सर्दी शुरू होने के साथ साथ अंडे की कीमतें भी आसमान छूने लगी हैं। अगर बात करें उत्तर प्रदेश के नोएडा की तो आज रविवार 2 जनवरी को यहां पर अंडों का थोक भाव 566 रुपये हो गया है। वहीं, खुदरा बाजार में अंडें 632 रुपये और सुपर मार्केट में 668 रुपए में बिक रहे हैं। वहीं शनिवार 1 जनवरी को भी थोक बाजार में 566 रुपये रहा। तो वहीं, खुदरा बाजार में भी अंडें 632 रुपये और सुपर मार्केट में 668 रुपए में बिकें।
यह भी पढ़ें

Egg Rate Today (31st December 2021), Egg Price Today in Uttar Pradesh: डिमांड बढ़ने से अंडों के दामों हुआ इजाफा

Egg Rate Today Lucknow

बीते साल जहां कोरोना के चलते मांग कम हो गया है। लेकिन इस बार की सर्दी के सीजन में अंडे की मांग और कीमत दोनों बढऩे लगी हैं। अगर यूपी की राजधानी लखनऊ की बात करें तो अंड़ें की आज रविवार 2 जनवरी को थोक बाजार में 560 रुपए में बिक रहे हैं। इसके अलावा खुदरा बाजार में 560 रुपए बिक रहा है तो वहीं सुपर मार्केट में 560 रुपए अंडा बिक रहा है। वहीं शविवार 1 जनवरी को भी थोक बाजार में 560 रुपए में बिके। इसके अलावा खुदरा बाजार में 560 रुपए बिका, तो वहीं सुपर मार्केट में 560 रुपए अंडा बिका।
loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो