7 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इमरजेंसी में सिर्फ एक घंटे में मिलेगा पैसा, यहां करेंगे अप्लाई तो बनेगी बात

यूपी में करीब कुल 15 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। अब नए नियम से पीएफ से पैसा निकालना आसान हो जाएगा। पीएफ अकाउंट होल्डर को पैसा निकालने के लिए 3 से 7 दिन का इंतजार करना पड़ता था। पर सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। और पीएफ उपभोक्तओं को नई सुविधा दी है।

2 min read
Google source verification
इमरजेंसी में सिर्फ एक घंटे में मिलेगा पैसा, यहां करेंगे अप्लाई तो बनेगी बात

इमरजेंसी में सिर्फ एक घंटे में मिलेगा पैसा, यहां करेंगे अप्लाई तो बनेगी बात

यूपी में कोरोना वायरस और ओमिक्रॉन की दहशत बढ़ गई है। जांच रिपोर्ट में कोरोना वायरस कन्फर्म होने के बाद पूरा घर में घबराहट बढ़ जाती है। और उपर से इलाज के लिए भारी रकम की चिंता सताने लगती है। पर अब ऐसी इमरजेंसी आने पर मोदी सरकार आपकी मदद करेगी। और सिर्फ एक घंटे में पैसा आपके बैंक खाते में आ जाएगा। मतलब यह है कि पीएफ से पैसे निकलने में जो दिक्कत आती थी अब वो नहीं आएगी। अब इमरर्जेंसी में आपके बैंक खाते में एक घंटे में पीएफ का पैसा आ जाएगा। हम वो फार्मूला बता रहे हैं कि कैसे आप पीएफ एडवांस निकाल सकते हैं। मेडिकल इमरजेंसी के समय 1 घंटे में पीएफ का पैसा बैंक खाते में आ जाता है। जानिए किस तरीके से इमरजेंसी में पीएफ से पैसा बैंक खाते में आ सकता है।

यूपी में करीब कुल 15 लाख सरकारी कर्मचारी हैं। अब नए नियम से पीएफ से पैसा निकालना आसान हो जाएगा। पीएफ अकाउंट होल्डर को पैसा निकालने के लिए 3 से 7 दिन का इंतजार करना पड़ता था। पर सरकार ने नियमों में बदलाव किया है। और पीएफ उपभोक्तओं को नई सुविधा दी है। जिससे इमरजेंसी के समय आपका पैसा आपके काम आ सके। नए नियमानुसार, अब एक घंटे में पीएफ का पैसा आपके खाते में आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : पीएफ एकांउट के लिए जारी हुई नई ब्‍याज दर

ऐसे निकाल सकते हैं पीएफ से एडवांस पैसा

1. www.epfindia.gov.in वेबसाइट के होम पेज पर ऊपर दाहिनी तरफ के कोने में ऑनलाइन एडवांस क्लेम पर क्लिक करें।
https://unifiedportalmem.epfindia.gov.in/memberinterface

2. ऑनलाइन सेवाओं पर जाएं >> क्लेम (फॉर्म -31,19,10 सी एवं 10 डी)

3. अपने बैंक खाते के अंतिम 4 अंक दर्ज करें और सत्यापित करें

4. Proceed for Online Claim पर क्लिक करें

5. ड्रॉप डाउन से PF Advance को चुनें (Form 31)

6. अपने कारण का चुनाव करें। अपेक्षित राशि दर्ज करें और चेक की स्कैन कॉपी अपलोड करें और अपना पता दर्ज करें

7. Get Aadhaar OTP पर क्लिक करें और आधार लिंक्ड मोबाइल पर प्राप्त OTP लिखें

8. आपका क्लेम फाइल हो गया। आपके खाते में एक घंटे में पीएफ क्लेम का पैसा आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : सिर्फ एक रुपए की प्रतिदिन की बचत से बनाए 15 लाख रुपए, जानें कैसे?