
Fans and LEDs will be given free to allocation of PM Awas in Lucknow
लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा पीएम आवास दिए जाने लगे। लडीए अब पीएम आवास योजना के आवंटियों के मकानों में मुफ्त में पंखे व बल्ब लगाएगा। हर मकान में दो-दो पंखे व एलईडी लाइट लगायी जाएंगी। गरीबों को उपहार के रूप में प्राधिकरण यह सुविधाएं देने जा रहा है। एलडीए ने पीएम आवास योजना के तहत शारदानगर विस्तार योजना में 2256 मकान बनाए हैं। इतने ही मकान बसंतकुंज योजना में बनाए गए हैं। इन मकानों का आवंटन एक वर्ष पहले हुआ था। अब आवंटियों को कब्जा दिया जा रहा है। प्राधिकरण उपाध्यक्ष डॉ इन्द्रमणि त्रिपाठी ने बताया कि अब सभी आवंटियों के मकानों में पंखे लगवाए जाएंगे। इसके सम्बंध में हमने निर्देश दे दिया है। हर मकान में दो दो पंखे तथा एलईडी बल्ब लगेंगे। एलडीए की इस सुविधा का फायदा 4512 आवंटियों को होगा। आवंटी सरकार के इस उपहार से बेहद खुश हैं।
आवंटियों को कब्जा देने का सिलसिला शुरू
एक साल पहले आवंटन हो चुका था। लेकिन अब लखनऊ विकास प्राधिकरण द्वारा सभी आवंटियों का कब्जा देने का काम शुरू हो गया है। सभी को चाभी प्रदान कर कब्जा दिया जाएगा। एलडीए तोहफे के तौर पर एलईडी और पंखा उपलब्ध करा रहा है।
ब्रांडेड कंपनियों के होंगे पंखे
उपाध्यक्ष इंद्रमणि त्रिपाठी ने कहा कि सभी आवंटियों को दो-दो ब्रांडेड कंपनियों के पंखे और एलईडी लगाने के निर्देश हैं। उन्होंने कहा कि पंखे ब्रांडेड व बड़ी कम्पनी के होंगे। इससे आवंटियों को खराब होने या गर्मी के परेशान नहीं होना पड़ेगा। प्राधिकरण के इस तोहफे से आवंटियों में खुशी है।
Updated on:
08 Jul 2022 11:26 am
Published on:
08 Jul 2022 11:20 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
