
Bahraich Road Accident: बहराइच में ट्रक-टैंपो ट्रेवलर की आमने सामने की टक्कर, सात की मौत, 11 गंभीर घायल
लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे पर रविवार सुबह हसनगंज थाना क्षेत्र में एक कंटेनर के कार से टकरा जाने से चार लोगों की मौत हो गई और एक गंभीर रूप से घायल हो गया। कंटेनर ने डिवाइडर के पार कार को टक्कर मार दी, जिससे चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। गंभीर रूप से घायल एक यात्री को लखनऊ के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Lucknow Agra Express Way Accident
पुलिस रिपोर्टर के अनुसार, परिवार एक पारिवारिक समारोह में शामिल होने के लिए जयपुर से बिहार के सीवान जा रहा था। उनके परिवार के सदस्यों को सूचित कर दिया गया है और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।
लखनऊ आगरा एक्सप्रेस वे पर भीषण हादसा
सुबह करीब पांच बजे लखनऊ से आगरा जा रहे ट्रक ड्राइवर को नींद आने के कारण अनियंत्रित होकर जाली को तोड़ते हुए वह दूसरी पट्टी में पहुंच गया। सामने से आ रही तेज रफ्तार कार उससे भिड़ गयी। भीषण हादसे में कार पर सवार छह लोगों में से चार की मौके पर ही मौत हो गई। दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को लोक बंधु हॉस्पिटल लाए
सूचना पाकर मौके पर यूपीडा की एंबुलेंस से सभी को लोक बंधु हॉस्पिटल लखनऊ पहुंचाया गया लेकिन चार लोग पहले ही सांस तोड़ चुके थे जिनको को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। मृतकों में कार चवा रहे अखिलेश मिश्रा, पत्नी बबीता मिश्रा, बेटी प्रियांशु मिश्रा व भतीजी ज्योति मिश्रा शामिल है। संतोष मिश्रा व स्वरूप का इलाज चल रहा है। सभी बिहार के थाना शिवान क्षेत्र के रहने वाले हैं। हसनगंज स्पेक्टर अखिलेशचंद्र पांडे ने बताया कि मृतकों का पोस्टमार्टम लखनऊ लोक बंधु हॉस्पिटल में ही कराया गया है।
Updated on:
19 Jun 2022 01:15 pm
Published on:
19 Jun 2022 12:09 pm
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
