
सेना के एक कर्नल की बेटी से चलती कार में सेना के जवान द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कर्नल की 21 वर्षीय बेटी का आरोप है कि वह 7 अक्टूबर को अपनी निजी कार से कैंट स्थित सेना के क्वार्टर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रही थी। इसी दौरान कार चला रहे सेना के जवान ने उसके साथ छेड़छाड़ की। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।
लखनऊ कैंट थाने में शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि जब वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रही थी तो सेना का जवान कार चला रहा था और वह उसके बगल वाली सीट पर आगे बैठी थी। कार चलाने के दौरान उसने अपना बायां हाथ गियर पर रखा बार-बार मेरे पैरों पर रगड़ता रहा। उस दिन मुझे सर्दी थी तो उसने अचानक मुझे पकड़ते हुआ कहा कि मुझे बुखार है। विरोध करने पर उसने हाथ हटा लिया। आरटीओ में काम होने के बाद युवती ने कर्नल पिता को मैसेज किया कि वह एसजीपीजीआई क्षेत्र में एक दोस्त यहां जा रही है।
घर पहुंचकर पिता को सुनाई आपबीती
युवती ने बताया कि जब वह वापस घर लौट रही थी तो उसने कार शहीद पथ के पास रोक दी। कारण पूछने पर उसने कहा कि कार में कुछ समस्या आ गई है। इस पर युवती ने उसे पिता को अपडेट बताने को कहा तो वह तुरंत कार में बैठ गया और कार चलाने लगा, लेकिन उसने छेड़छाड़ बंद नहीं की। घर पहुंचने पर उसने पिता को आपबीती सुनाई।
बयान दर्ज करने के लिए ली जाएगी सैन्य अधिकारियों की अनुमति
कैंट थाना प्रभारी शिव चरण लाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब जांच शुरू करने से पहले मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सैन्य अधिकारियों की अनुमति ली जाएगी।
Published on:
13 Oct 2022 11:39 am
बड़ी खबरें
View Allलखनऊ
उत्तर प्रदेश
ट्रेंडिंग
