24 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Lucknow : कर्नल की बेटी से चलती कार में सेना के जवान ने की छेड़छाड़, एफआईआर दर्ज

लखनऊ में सेना के कर्नल की बेटी से चलती कार में छेड़छाड़ हुई है। कर्नल की 21 वर्षीय बेटी ने सेना के जवान के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। colonel daughter

2 min read
Google source verification

लखनऊ

image

lokesh verma

Oct 13, 2022

molest

सेना के एक कर्नल की बेटी से चलती कार में सेना के जवान द्वारा छेड़छाड़ का मामला सामने आया है। कर्नल की 21 वर्षीय बेटी का आरोप है कि वह 7 अक्टूबर को अपनी निजी कार से कैंट स्थित सेना के क्वार्टर से क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय में ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रही थी। इसी दौरान कार चला रहे सेना के जवान ने उसके साथ छेड़छाड़ की। कैंट थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है।

लखनऊ कैंट थाने में शिकायत करने पहुंची युवती ने बताया कि जब वह ड्राइविंग लाइसेंस बनवाने जा रही थी तो सेना का जवान कार चला रहा था और वह उसके बगल वाली सीट पर आगे बैठी थी। कार चलाने के दौरान उसने अपना बायां हाथ गियर पर रखा बार-बार मेरे पैरों पर रगड़ता रहा। उस दिन मुझे सर्दी थी तो उसने अचानक मुझे पकड़ते हुआ कहा कि मुझे बुखार है। विरोध करने पर उसने हाथ हटा लिया। आरटीओ में काम होने के बाद युवती ने कर्नल पिता को मैसेज किया कि वह एसजीपीजीआई क्षेत्र में एक दोस्त यहां जा रही है।

यह भी पढ़े - बीजेपी नेता को बदमाशों ने पीट पीटकर मार डाला, 2 दरोगा और 9 पुलिसकर्मी सस्‍पेंड

घर पहुंचकर पिता को सुनाई आपबीती

युवती ने बताया कि जब वह वापस घर लौट रही थी तो उसने कार शहीद पथ के पास रोक दी। कारण पूछने पर उसने कहा कि कार में कुछ समस्या आ गई है। इस पर युवती ने उसे पिता को अपडेट बताने को कहा तो वह तुरंत कार में बैठ गया और कार चलाने लगा, लेकिन उसने छेड़छाड़ बंद नहीं की। घर पहुंचने पर उसने पिता को आपबीती सुनाई।

यह भी पढ़े - एनआरआई लूटकांड: लापरवाही व धन उगाही के आरोप में थानेदार निलंबित

बयान दर्ज करने के लिए ली जाएगी सैन्य अधिकारियों की अनुमति

कैंट थाना प्रभारी शिव चरण लाल ने बताया कि युवती की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। अब जांच शुरू करने से पहले मामले में बयान दर्ज कराने के लिए सैन्य अधिकारियों की अनुमति ली जाएगी।