17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank New Rule: अगर बैंक में FD किया है पैसा तो जान लीजिए ये नया नियम वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान

RBI ने कहा है कि, अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होता है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर सेविंग्‍स अकाउंट के हिसाब से या मैच्‍योर्ड FD पर निर्धारित ब्‍याज दर, जो भी कम हो वो दी जाएगी।

2 min read
Google source verification
Bank New Rule: अगर बैंक एफडी किया है पैसा तो जान लीजिए ये नया नियम वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Bank New Rule: अगर बैंक एफडी किया है पैसा तो जान लीजिए ये नया नियम वरना हो जाएगा तगड़ा नुकसान

Fixed Deposit: अब बैंक में फिक्स डिपॉजिट यानि FD के नियमों में परिवर्तन हो गया है। आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ़ इंडिया यानि RBI ने FD से जुड़े नियमों में कुछ बदलाव का ऐलान किया है। तो अगर आपने भी बैंक में कोई फिक्स डिपॉजिट किया हुआ है तो आपको रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) का ये नया नियम ज़रूर जान लेना चाहिए। बदले हुए नियम प्रभाव में आ चुके हैं। यानी यदि अब आप FD कराते हैं तो आपको नए नियमों के हिसाब से FD करना होगा। बता दें, नियम न जानने वाले लोगों को FD करने पर नुकसान उठाना पड़ सकता है। क्योंकि, बीते दिनों में कई सरकारी और प्राइवेट बैंकों ने फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) पर लगने वाली ब्याज दरों में बदलाव किया है।

क्या कहा आरबीआई ने?

RBI ने कहा है कि, अगर फिक्स्ड डिपॉजिट मैच्योर होता है और राशि का भुगतान नहीं हो पाता है या इस पर दावा नहीं किया जाता है तो उस पर ब्याज दर सेविंग्‍स अकाउंट के हिसाब से या मैच्‍योर्ड FD पर निर्धारित ब्‍याज दर, जो भी कम हो वो दी जाएगी। ये नया नियम सभी कमर्शियल बैंकों, स्मॉल फाइनेंस बैंक, सहकारी बैंक, स्थानीय क्षेत्रीय बैंकों में जमा पर लागू होंगे।'

यह भी पढ़ें: Cash Limit in Bank: बैंक में ज्यादा पैसा रखें या नहीं, जानिए क्या हो सकती है दिक्कत

क्या है नया नियम?

यह भी पढ़ें: Bank Accounts: अगर आपका भी है एक से ज्यादा बैंक अकाउंट तो जरूर पढ़ लीजिए ये नियम, वरना हो जाएगा नुकसान

इसे ऐसे समझें

दरअसल, पहले जब कोई FD करता था और FD मैच्योर होने पर जब कस्टमर इसका पैसा नहीं निकालते थे तो बैंक ग्राहक की FD को उसी अवधि के लिए आगे बढ़ा देता था, जितने समय के लिए आपने पहले FD की थी। लेकिन नियमों में बदलाव के बाद अब ऐसा नहीं होगा। अब अगर आपने मैच्योरिटी के समय पर पैसा नहीं निकाला तो बैंक उस पर FD का ब्याज नहीं देगा। इसलिए फायदा इसी में होगा कि, FD मैच्योर होते ही तुरंत पैसा निकाल लिया जाए।